- रूस को जी 7 देशों में देखना चाहता हूं: ट्रंप
जी 7 देशों में रूस को शामिल करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जी 7 में रूस के वापस आने से मुझे बहुत खुशी होगी. जी 7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और अमेरिका शामिल हैं. जी 7 ग्रुप पहले जी 8 होता था, जब रूस इसमें शामिल था, लेकिन क्रीमिया पर हुए हमले के बाद इस समूह से रूस को निष्कासित कर दिया गया था.
- सऊदी अरब में मिल सकते हैं ट्रंप और पुतिन
सऊदी अरब में हो सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात. बुधवार को ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के बाद जल्द मुलाकात पर जोर दिया था. दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही पुतिन-ट्रंप सऊदी अरब में मिल सकते हैं. ट्रंप ने बुधवार को कहा, कि उन्होंने पुतिन से फोन पर बात की, जो बहुत अच्छी रही, उनकी रूसी राष्ट्रपति से यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की सहमति बन गई है.
- ट्रंप से मुलाकात में महीनों लगेंगे: रूस
रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मुलाकात को लेकर अमेरिका के दावे पर रूस ने जारी किया है बयान. क्रेमलिन के मुताबिक, मुलाकात का समय और तारीख अभी तय नहीं है. मुलाकात में अभी महीनों लग सकते हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने अमेरिका से बातचीत के दौरान समझौते की शर्तें साझा कर दी हैं.
- बातचीत में शामिल किए बिना कोई समझौता स्वीकार नहीं: जेलेंस्की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन कॉल को लेकर यूक्रेन ने जवाब दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम यूक्रेन के बारे में किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे, जिसमें हमें बातचीत में शामिल नहीं किया जाएगा. पुतिन की योजना के अनुसार सब कुछ नहीं होने देना चाहिए. एक स्वतंत्र देश के रूप में, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हमारे बिना कोई भी समझौता हमें मान्य नहीं होगा.
- 15 फरवरी को फिर अमेरिका से अवैध भारतीयों का निर्वासन
अमेरिका एक बार फिर से भारतीय नागरिकों डिपोर्ट करने वाला है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिका से 180 और अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को निकाला जाएगा. रविवार 15 फरवरी को अमेरिकी विमान इन नागरिकों को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारेगा. इससे पहले अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय नागरिकों को भारत भेजा था. इन निर्वासितों को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से लाया गया था. जिसमें भारतीयों के हथकड़ी को लेकर विवाद हुआ था.
- सीआईएसएफ ने पकड़ा 4.93 करोड़ का हीरा
सीआईएसएफ की मुस्तैदी के चलते मुंबई के सीएसएमआई एयरपोर्ट पर 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेडिट हीरे बरामद किए गए. हीरों को 26 लैपटॉप बैटरी के अंदर छिपाया गया था. सिंथेटिक हीरों को बैंकॉक ले जाने की फिराक में था यात्री, लेकिन हैंडबैग में रखे लैपटॉप की जांच के दौरान शक के आधार पर सीआईएसफ ने यात्री को रोका तो सिंथेटिक हीरे बरामद हुए.
- मणिपुर में सीआरपीएफ जवान ने 2 साथियों की हत्या कर आत्महत्या की
मणिपुर के इंफाल में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनो दो साथियों की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली. यह सनसनीखेज घटना सीआरपीएफ कैंप में हुई. आरोपी जवान संजय कुमार, 120वीं बटालियन का हवलदार था. उसने अपनी सर्विस राइफल से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में कुल आठ अन्य जवान भी घायल हो गए, जबकि एक कॉन्स्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है.
- धमकी के आगे झुका हमास, करेगा बंधकों को रिहा
अमेरिका और इजरायल की धमकी के आगे झुका हमास. शनिवार को बंधकों की रिहाई करने का आश्वासन दिया. सोमवार को हमास ने गाजा में राहत सामग्री नहीं पहुंचाने समेत कई अन्य आरोप लगाकर कहा था कि इजरायल समझौते का उल्लंघन कर रहा है और इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है.