गाजा में एक बार फिर से सुनाई दे सकती है भयंकर गोले और बम की आवाज, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को कह दिया है जो करना है करो. सभी बंधकों की शनिवार तक रिहाई नहीं करने से हमास पर भड़के ट्रंप ने इजरायल के बंधे हाथों को खोल दिया है. ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के हर फैसले का साथ देने का भरोसा दिया है.
बंधकों को छोड़ने का अल्टीमेटम खत्म, ट्रंप की इजरायल को खुली छूट
हमास से अब आर-पार करने के मूड में डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को शनिवार तक का अल्टीमेटम देते हुए सभी बंधकों को रिहा करने को कहा था. लेकिन हमास ने शनिवार को सिर्फ 3 बंधकों को छोड़ा है, जिसमें एक अमेरिकी भी था. सिर्फ 3 बंधकों के छोड़े जाने से नाराज ट्रंप ने इजरायल को साफ तौर पर कह दिया है, कि “जो करना है करो. हर फैसले के साथ अमेरिका साथ रहेगा.”
इजरायल तय करे हमास के साथ क्या करना है, हम साथ हैं: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमास ने गाजा से तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. वे ठीक लग रहे हैं! यह हमास के पिछले हफ्ते के बयान से अलग है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कोई भी बंधक रिहा नहीं करेंगे. अब इजरायल को तय करना होगा कि वो समय-सीमा को लेकर क्या करेंगे, जो सभी बंधकों की रिहाई के लिए रखी गई है. अमेरिका उनके फैसले का समर्थन करेगा!”
हमास ने दिखाई ट्रंप को आंख, धमकी के बावजूद सिर्फ 3 को छोड़ा
हमास ने शनिवार को जिन तीन बंधकों को छोड़ी है, उसमें 36 साल के अमेरिकी-इजरायली सागुई डेकेल चेन, 46 वर्षीय आयर हॉर्न, इजरायली-अर्जेंटीना नागरिक और 29 वर्षीय रूसी-इजरायली अलेक्जेंडर (साशा) ट्रौफानोव हैं, सभी को 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था. 19 जनवरी से हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम शुरु हुआ था. लेकिन पिछले सप्ताह हमास ने यूएन की सहायता न दिए जाने से नाराज होकर ऐलान कर दिया था कि वो शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करेंगे.
बंधकों की रिहाई न होने से नाराज ट्रंप और नेतन्याहू ने हमास को धमकाया था और फिर से युद्ध शुरु करने का ऐलान किया था. बाद में हमास इन धमकियों से डर कर बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हो गया. बात सभी बंधकों के छोड़ने की हुई थी, लेकिन धमकी और चेतावनी के बावजूद हमास ने सिर्फ तीन बंधकों को रिहा करके दिखा दिया है कि वो दबाव में नहीं आने वाले.