Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • कोस्टा रिका भेजे जाएंगे अवैध तरीके से रह रहे 200 भारतीय

अमेरिका से कोस्टा रिका भेजे जाएंगे अवैध तरीके से रह रहे भारतीय. मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका ने अमेरिका से निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है. भारतीयों को कोस्टा रिका भेजने के बाद उनके भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा. कोस्टा रिका के राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेस रॉबल्स के कार्यालय ने घोषणा की है कि अमेरिका के वित्त पोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को निर्वासन शुरू होगा और प्रवासियों को पनामा की सीमा के पास एक अस्थायी केंद्र में हिरासत में रखा जाएगा.

  • ऋषि सुनक के परिवार संग की पीएम मोदी से मुलाकात

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान ऋषि सुनक का परिवार भी मौजूद था.पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और उनके परिवार संग फोटो शेयर करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमारे बीच कई विषयों पर शानदार बातचीत हुई. सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के इच्छुक हैं.”

  • 6 जीवित बंधकों और 4 बंधकों के शव लौटाएगा हमास

गुरुवार और शनिवार को बंधकों की रिहाई का बेहद अहम दिन होने वाला है. हमास के नेता ने एक रिकॉर्डेड बयान में कहा है कि “गुरुवार को इजरायल के 4 मृत बंधकों के शव को लौटाया जाएगा, जिनमें बिबास परिवार के शव हैं.” बिबास परिवार इजरायल के लिए युद्ध और दुख का प्रतीक बना है, क्योंकि परिवार के 2 छोटे-छोटे बच्चों को भी आतंकियों ने बंधक बना लिया था. शनिवार के जिन 6 बंधकों को रिहा किया जाएगा, वो हमास की कैद में आखिरी जिंदा बचे बंधक हैं.

  • फिलिस्तीनी मुस्लिम समझकर अमेरिका में यहूदी पर साधा निशाना

अमेरिका के मियामी में चौंकाने वाली वारदात हुई है. एक यहूदी व्यक्ति ने दो इजरायली नागरिकों को फिलिस्तीन समझकर फायरिंग कर दी. ब्राफमैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उसने कार में बैठे पिता-पुत्र को फिलिस्तीनी समझ लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही की दोनों यहूदी पिता-पुत्र गंभीर तौर पर घायल नहीं हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • बांग्लादेश में युवाओं को सैन्य ट्रेनिंग देगी अंतरिम सरकार

बांग्लादेश में मुक्त वाहिनी के तर्ज पर युवाओं को तैयार करेगी अंतरिम सरकार. बांग्लादेशी सेना के डिप्टी कमिश्नरों ने युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने का प्रस्ताव रखा. यह प्रस्ताव ढाका के उस्मानी ऑडिटोरियम में डीसी सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल प्रभाग पर केंद्रित सत्र में रखा गया. इसका उद्देश्य युवाओं को बांग्लादेश के सेना की मदद के लिए तैयार रखना है और देश की सुरक्षा में योगदान देना है.

  • सिर्फ कर्मचारी हैं एलन मस्क: व्हाइट हाउस

एलन मस्क की शक्तियों को लेकर व्हाइट हाउस ने सफाई दी है. व्हाइट हाउस ने एक अदालती दस्तावेज में स्पष्ट किया कि एलन मस्क को किसी भी प्रकार के आधिकारिक फैसले लेने का अधिकार नहीं है. व्हाइट हाउस ने बताया कि “मस्क को औपचारिक रूप से सरकारी फैसला लेने की शक्ति नहीं दी गई है. एलन मस्क व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी हैं, लेकिन वे एक गैर-स्थायी विशेष सरकारी कर्मचारी  के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका दी गई है, लेकिन वे स्वयं कोई सरकारी नीति या निर्णय नहीं बना सकते.”

  • फिलीपींस की उपराष्ट्रपति ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार

महाभियोग का सामना कर रहीं फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार. पांच फरवरी को राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश रचने, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल रहने और विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस की सेना के खिलाफ चीन की आक्रामक कार्रवाई की निंदा न करने पर उपराष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट में सारा डुटेर्टे के वकील ने कहा, महाभियोग के जरिए  डुटेर्टे को 2028 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जा रहा है.

  • अपनी राजधानी बदलेगा ईरान, तेहरान की जगह क्या होगी कैपिटल?

ईरान ने अपनी राजधानी को ओमान की खाड़ी के नजदीक बिलकुल अलग स्थान पर ले जाने की योजना बनाई है. तेहरान में लगातार बढ़ती जनसंख्या और शहर के संसाधनों पर बढ़ते दबाव के कारण राजधानी को बदलने का प्लान किया गया है. ईरान सरकार के मुताबिक, “मकरान क्षेत्र पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है,” मकरान, ओमान की खाड़ी पर एक बहुत बड़ा अविकसित तटीय क्षेत्र है, जो ईरान के दक्षिणी, गरीब सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत और पड़ोसी होर्मोजगन प्रांत के हिस्से में फैला हुआ है.

  • खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हैंड ग्रेनेड से हमला

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मोबाइल पुलिस वैन पर हथगोले से हमला किया गया है. हमले में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.  हमले के बाद कई आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए. हमला कोहाट जिले के शादीपुर इलाके में हुआ था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.