अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अकेले पड़े तो ब्रिटेन और जर्मनी ने सामने आकर यूक्रेन के समर्थन में खड़े रहने का ऐलान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेेलेंस्की से फोन पर बात करते हुए ट्रंप के तानाशाह वाले बयान को विरोध करते हुए कहा कि युद्ध के समय जेलेंस्की का चुनाव टालना एकदम सही कदम था.
कीर स्टार्मर जल्द ही अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, साथ ही यूरोप के देशों के लिए यूक्रेन सम्मेलन भी आयोजित करने वाले हैं.
जेलेंस्की ने चुनाव टालकर ठीक किया: कीर स्टार्मर
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई है. बातचीत के बाद डाउनिंग स्ट्रीट (कीर स्टार्मर का ऑफिस) ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “स्टार्मर ने जेलेंस्की को यूक्रेन के लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता के रूप में समर्थन दिया और कहा कि युद्ध के समय चुनावों को स्थगित करना एक उचित कदम है, जैसा ब्रिटेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया था.”
अमेरिका का दौरा करेंगे कीर स्टार्मर और इमैनुएल मैंक्रों
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले सप्ताह अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे.
कीर स्टार्मर ने वाशिंगटन यात्रा से पहले इस बात पर जोर दिया है कि सभी यूरोपीय देशों और अमेरिका को मिलकर काम करने की जरूरत है. अमेरिका के एनएसएस माइकल वाल्ट्ज से मैक्रों और कीर स्टार्मर के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, “रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए हम सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं, और फिर अगला कदम यह है कि हम अधिक विवरण पर बातचीत शुरू करने के लिए तकनीकी टीमों को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.”
अमेरिका से लौटने पर कीर करेंगे यूक्रेन सम्मेलन
डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने बयान में कहा, स्टार्मर के अमेरिका दौरे के बाद यूरोपीय संघ के नेताओं को साथ लेते हुए यूक्रेन सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि यूरोप ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल में बदलती भू-राजनीतिक स्थिति को समझने की कोशिश कर रहा है.
असली तानाशाही रूस और बेलारूस में देखें ट्रंप: जर्मनी
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तानाशाह वाली टिप्पणी को ‘गलत और खतरनाक’ बताया. शोल्ज ने कहा, “जेलेंस्की यूक्रेन के लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति हैं. युद्ध के दौरान चुनाव न कराना यूक्रेन के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा है.” जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने भी ट्रंप के बयान को बेतुका करार दिया और कहा कि “असली तानाशाही रूस और बेलारूस में देखी जा सकती है, न कि यूक्रेन में.”
ब्रिटेन के सहयोग को हम नहीं भूलेंगे- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीर स्टार्मर को थैंक्यू कहा है. जेलेंस्की ने बयान जारी करके कहा है कि, “ब्रिटेन का समर्थन अहम है. ब्रिटेन के नागरिकों ने हमारे देश और लोगों के प्रति जो सम्मान दिखाया है, हम उसे कभी नहीं भूलेंगे.” जेलेंस्की ने इस बात पर भी जोर दिया कि “भविष्य पुतिन के साथ नहीं, बल्कि शांति के साथ है. यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनाव है, या तो वे पुतिन के साथ होंगे या शांति के साथ. हमें शांति को चुनना चाहिए.”