- भारत को यूएसएड पर ट्रंप का बयान, सवालों के घेरे में राहुल गांधी का अमेरिका दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस खुलासे से कि भारत में यूएसएड के पैसे से सरकार बदलने की कोशिश की गई, सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने इस फंडिंग को राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से जोड़ दिया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने भारत में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया, और फिर अमेरिका में जाकर कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और अमेरिका एवं यूरोपीय देश इस पर खामोश बैठे हैं. ट्रंप के खुलासे से साफ हो गया है कि अब तक अमेरिका से जो फंडिग हो रही थी, उसका इस्तेमाल भारत में चुनाव को प्रभावित करने, नरेंद्र मोदी की सरकार को गिराने की साजिश में किया जा रहा था.”
- ट्रंप की बातों को गंभीरता से नहीं ले सकते: तारिक अनवर
बीजेपी के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने कहा, “यूएसएड तो भारत में कई योजनाओं में मदद देती है, अगर कोई शक है तो सरकार यूएसएड की भारत में फंडिंग पर व्हाइट पेपर ले आए.” कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने कहा, कि “ट्रंप की बातों को सीरियसली नहीं लिया जा सकता क्योंकि अमेरिकी मदद का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है.”
———
जोहान्सबर्ग में जयशंकर, जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे हिस्सा
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर. एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ब्राजील, सिंगापुर समेत अन्य देशों के समकक्षों से मुलाकात की. इस दौरान, जयशंकर नेताओं से वैश्विक घटनाक्रमों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
- विश्व के सम्राट बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप: ब्राजील के राष्ट्रपति
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है कि, डोनाल्ड ट्रंप विश्व के सम्राट बनना चाहते हैं, उनको दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए. लूला दा सिल्वा बोले, “द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का लोकतंत्र पिछले 70 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ शासन का उदाहरण रहा है। लेकिन जिस तरह से ट्रंप काम कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वे दुनिया के सम्राट बनने की कोशिश कर रहे हैं.”
- बांग्लादेश के विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
ढाका से दुबई जा रहे बांग्लादेश एयरलाइंस के एक प्लेन को इंजन में तकनीकी खराबी के बाद नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 175 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया फिर दूसरे विमान से ढाका रवाना किया गया.
- अमेरिका में फिर विमान हादसा, 2 की मौत
अमेरिका के एरिजोना हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकरा गए. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. संघीय एयर सेफ्टी जांचकर्ताओं के मुताबिक,टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर जब दोनों विमानों में टक्कर हुई तो उनमें दो-दो लोग सवार थे.
- भारत को चुना गया आईएएलए का संगठन
भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन सहायता संगठन (आईएएलए) का उपाध्यक्ष चुना गया है. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से बताया गया, कि आईएएलए की पहली आम सभा में भारत को उपाध्यक्ष चुना गया. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन ने सिंगापुर में जारी आईएएलए की पहली आम सभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
- जेलेंस्की और ट्रंप के विशेष दूत की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन दूत के बीच होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को अमेरिका के अनुरोध पर रद्द कर दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेरही निकिफोरोव ने कहा, जेलेंस्की और यूक्रेन और रूस में ट्रंप के विशेष दूत सेवानिवृत्त अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गईं.
- रक्षा बजट घटाने की तैयारी में अमेरिका
ट्रंप सरकार अपने रक्षा बजट में आठ प्रतिशत की वार्षिक कटौती कर सकती है. यह कटौती अगले पांच साल में करीब 290 अरब डॉलर की हो सकती है. ट्रंप प्रशासन ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो रक्षा विभाग पेंटागन के बजट में कटौती की योजना बताए. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया, पेंटागन ऐसी योजना बना रहा है, जिससे बजट में कटौती की जा सके. साल 2025 में पेंटागन का बजट करीब 850 अरब डॉलर है.
- 1220 करोड़ का रक्षा सौदा, इंडियन कोस्ट गार्ड को मिलेगा फायदा
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्टगार्ड)के लिए 149 अत्याधुनिक रेडियो की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 1220.12 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हुआ. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अत्याधुनिक रेडियो, तटरक्षक बल को हाई-स्पीड डाटा के जरिये सूचनाओं को सुरक्षित और विश्वसनीय ढंग से साझा करने और किसी स्थिति को भांपने, समझने और उस पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएंगे.