Breaking News Middle East War

इजरायल में सीरियल धमाके, विस्फोटक की डिवाइस पर लिखा गया Revenge

सीरियल धमाकों से दहल गया है इजरायल. इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए. दो और बसों में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है.

विस्फोटक को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस ने धमाकों को संदिग्ध आतंकी हमला करार दिया है. गनीमत इस बात की है कि धमाकों में किसी की जान नहीं गई. 

इजरायल में 3 धमाके, आतंकी हमले की आशंका

गुरुवार का दिन इजरायल के लिए दुख और निराशा का दिन रहा. पहले तो 4 इजरायली लोगों के शव हमास ने वापस किए, जिसमें 2 बच्चे भी थे. शव मिलने के बाद इजरायल की बसों में एक-एक करके धमाके होने शुरु हुए, जिससे सनसनी फैल गई. सतर्कता के कारण बस धमाकों की चपेट में कोई भी नागरिक नहीं आया. इसके अलावा 2 और बसों में विस्फोटक लगाए गए थे. इजरायली पुलिस को आशंका है कि ये कोई बड़ी आतंकी साजिश है. संदिग्धों की तलाश जारी है.

टाइमर से हुए धमाके, डिवाइस पर लिखा ‘रिवेंज थ्रेट’?

दावा किया जा रहा है कि जिन डिवाइस से धमाके किए गए उसके ऊपर रिवेंज थ्रेट लिखा गया था. आशंका इस बात की है कि ये धमाके पेजर अटैक के बदले में किए गए हैं.

तेल अवीव जिले के पुलिस प्रमुख हेम सर्गारोफ ने कहा, कि “इन विस्फोटक डिवाइसों में टाइमर लगे थे. ऐसा लग रहा है कि इन डिवाइस पर कुछ लिखा हुआ था. वेस्ट बैंक में हुए धमाकों से विस्फोटक मेल खाते हैं.”

हमास से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “हमारे शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकते. ये बदला है. जब तक हमारी जमीन पर कब्ज़ा है, हम अपने शहीदों के लिए प्रतिशोध लेना कभी नहीं भूलेंगे’. हालांकि धमाके की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली गई है.”

धमाकों के बाद रोकी गई बस-ट्रेन सेवा, नेतन्याहू की आपात बैठक

परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने कहा, “देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके.” इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने आईडीएफ को आदेश दिए हैं कि वेस्ट बैंक स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ा दी जाए. इन हमलों की जांच के लिए आईडीएफ और शिन बेट मिलकर काम कर रहे हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने केंद्रीय इजरायल में बसों पर हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाई और संवेदनशील जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.