Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • अमेरिकी एयरफोर्स स्टेशन पर फायरिंग, एफबीआई ने शुरु की जांच

न्यू मैक्सिको स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है. फायरिंग में एक एक वायुसैनिक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना अल्बुकर्क स्थित किर्टलैंड एयर फोर्स बेस की है. अधिकारियों ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है. हालांकि एयरफोर्स की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन कहा गया है ये कोई आतंकवादी या किसी बाहरी व्यक्ति की ओर से किया हमला नहीं था. एफबीआई ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

  • फ्रांस में धार्मिक नारा लगा कर हमला, मैक्रों ने कहा, “इस्लामिक आतंकवाद”

फ्रांस के मुलहाउस शहर में एक संदिग्ध ने अल्लाहू अकबर कहते हुए चाकू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने वाले स्थानीय नागरिक की मौत हो गई, जबकि 3 पुलिसकर्मी घायल हैं. संदिग्ध को मौके से पकड़ लिया गया है. संदिग्ध अल्जीरिया का रहने वाला है. घटना को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है. मैक्रों ने कहा, “कोई शक नहीं कि ये इस्लामी आतंकवाद है.”

  • पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत आएंगी ईयू अध्यक्ष 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन अगले सप्ताह भारत आएंगी. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27-28 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगी. उनके साथ यूरोपीय संघ (ईयू) आयुक्तों का कॉलेज भी होगा. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार राष्ट्रपति उर्सुला की यह तीसरी भारत यात्रा होगी. इससे पहले वो अप्रैल 2022 में द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा के लिए और सितंबर 2023 में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ चुकी हैं.

  • मणिपुर में राज्यपाल की अपील का दिखा असर, लूटे गए हथियार लौटाए जाने शुर

मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला के 7 दिनों के अल्टीमेटम के बाद जवानों से लूटे गए हथियारों और गोला बारूद लौटाए जाने शुरु हो गए हैं. चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स के सामने 16 हथियारों सहित गोला-बारूद समर्पित किया गया.समर्पित हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक 7.62 मिलीमीटर एसएलआर, दो एके राइफल्स, तीन इंसास राइफल्स, दो एम-79 ग्रेनेड लॉन्चर, और अन्य हथियार शामिल थे.इस पहल में जोमी और कूकी समुदाय के नेताओं ने सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है 

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन के 6 कैडर गिरफ्तार

मणिपुर के पश्चिमी इम्फाल जिले में प्रतिबंधित संगठन के छह कैडरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूर्वी इम्फाल में जबरन वसूली के आरोप में दो अन्य संदिग्धोंं को पकड़ा गया है. प्रतिबंधित कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (इबुंगो नगंगोम) के छह सदस्यों को शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के कौत्रुक माखा लाइकाई चर्च से गिरफ्तार किया गया. जबकि पूर्वी इम्फाल जिले के अचनबीगई मैनिंग लाइकाई क्षेत्र से जी 5 संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

  • पाकिस्तान की जेल से छूटे 22 भारतीय मछुआरे 

पाकिस्तान ने मलीर जेल में बंद 22 भारतीय मछुआरों को सजा पूरी होने के बाद रिहा कर दिया है. ईदी फाउंडेशन द्वारा उन्हें लाहौर तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई, जहां वाघा बॉर्डर के रास्ते उन्हें भारत को सौंपा गया है. एक जनवरी को दोनों देशों ने कैदियों की सूची का आदान-प्रदान किया था, जिसके अनुसार- पाकिस्तान में 266 भारतीय कैदी हैं, जिनमें 49 नागरिक कैदी और 217 मछुआरे थे. वहीं, भारतीय जेलों में कुछ 462 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं, जिनमें 381 नागरिक कैदी और 81 मछुआरे हैं.

  • मुंबई में बनेगा भारत का पहला अंडर वाटर म्यूजियम

रिटायर हुए आईएनएस गुलदार में बनेगा अंडर वाटर म्यूजियम. महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एमटीडीसी) को लैंडिंग शिप टैंक (मीडियम) एक्स आईएनएस गुलदार सौंप दिया गया है, ताकि इसे अंडरवाटर म्यूजियम और कृत्रिम रीफ में बदला जा सके. भारतीय नौसेना के सेवामुक्त जहाज का उपयोग करने की यह भारत में पहली पहल है. जहाज को ‘जैसा है, जहां है’ के आधार पर कारवार में एमटीडीसी को सौंप दिया गया. एमटीडीसी ने जहाज को अंडरवाटर म्यूजियम और कृत्रिम रीफ में बदलने के लिए अपने अधीन ले लिया है.

  • हमास ने 6 बंधकों को रिहा किया, इजरायल ने छोड़े 602 कैदी

गाजा में जारी सीजफायर के बीच शनिवार को हमास ने छह इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है. नकाबपोश हमास के लड़ाके बंधकों को रेड क्रॉस एम्बुलेंस में रखने से पहले एक मंच पर लाए.जिन बंधकों को छोड़ा गया है उनमें ताल शोहम, अवेरा मेंगिस्टू,ओमर शेम टोव, एलिया कोहेन, हिशाम अल-सईद और ओमर वेंकर्ट का नाम भी शामिल है.

  • इजरायल में धमाकों के बाद अमेरिका की एडवायजरी 

इजरायल में तीन बसों में हुए बम धमाकों के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए अलर्ट जारी किया है. इजरायल स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों ने अगले दो सप्ताह तक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग न करने के लिए कहा है. 

  • आप पहली पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे- काश पटेल 

एफबीआई काश पटेल ने पवित्र ग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की अमेरिका की प्रमुख संघीय जांच एजेंसी के 9वें निदेशक के रूप में शपथ लेने के बाद कहा,- “मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं, आप पहली पीढ़ी के एक भारतीय से बात कर रहे हैं जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है. ऐसा कहीं और नहीं हो सकता. ” 

अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठग गिरफ्तार 

मुंबई में बैठकर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है. 4 लोगों को गिरफ्तारी हुई है. पुलि के मुताबिक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए आरोप अमेरिकी लोगों से जालसाजी कर रहे थे. कॉल सेंटर द्वारा अमेरिकी नागरिकों को उनके माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में प्रॉब्लम बताकर ठगने का काम किया जा रहा था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.