बांग्लादेश में हालात बदतर हो रहे हैं. अंतरिम सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम सी नजर आ रही है. खबर है कि बांग्लादेश के कॉक्स बाजार एयरबेस पर कट्टरपंथियों ने हमला बोल दिया है. सुरक्षाकर्मियों को उपद्रवियों को भगाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी है, जिसके कारण एक शख्ख की मौत हो गई है और आधा-दर्जन लोग घायल हैं.
माना जा रहा है कि कट्टरपंथी जमात ए इस्लाम के सदस्यों ने वायुसेना में तैनात अवामी लीग के समर्थक अधिकारियों को सौंपने के लिए हमला बोला था. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को जमात के सदस्य अपना दुश्मन मानते हैं.
इस महीने ये दूसरी ऐसी घटना है जब कट्टरपंथियों ने किसी मिलिट्री बेस पर हमला बोला है. इससे पहले 3 फरवरी को बांग्लादेश के एक नेवल बेस पर इसी कारण से जमात के सदस्यों ने उपद्रव मचाया था. उस वक्त भी सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग करना पड़ा था.
बांग्लादेश के एयरफोर्स बेस पर उपद्रवियों का हमला
बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में एयर फोर्स बेस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. हमले के बाद बांग्लादेश एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की है. कॉक्स बाजार वही जगह है जहां बांग्लादेश ने हजारों रोहिंग्याओं को बसाया हुआ है. कॉक्स बाजार स्थित एयरफोर्स बेस पर हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय शिहाब कबीर नाहिद के रूप में हुई है.
बांग्लादेश प्रशासन ने क्या जानकारी दी, घटना हुई कैसे?
कॉक्स बाजार स्थित एयरफोर्स बेस पर समितिपारा के उपद्रवियों के एक समूह ने अचानक हमला कर दिया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई. बताया जा रहा है डिप्टी कमिश्नर ने समिति पारा के लोगों से वायुसेना क्षेत्र छोड़ने और खुरुशकुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने का आदेश दिया था. इसके बाद लोगों के एक समूह ने एयरबेस पर हमला कर दिया. कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा, कि “इस हमले का कारण जानने की जांच की जाएगी और उचित एक्शन लिया जाएगा.”
बांग्लादेश के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, “कॉक्स बाजार में वायु सेना बेस से सटे समितिपारा के कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया. बांग्लादेश वायु सेना आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. वायुसेना के जवानों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे प्रदर्शनकारियों पर कई राउंड फायरिंग की है.” (https://x.com/ZulkarnainSaer/status/1893960124932231390)
यूनुस से नहीं संभल रहा बांग्लादेश
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बांग्लादेश संभालने में फेल नजर आ रही है. आए दिन हिंसा और हंगामे की खबरें देश में सुर्खियां बनी हुई हैं. अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद अब मिलिट्री बेस को ही उपद्रवियों ने निशाना बना दिया है. पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद ही बांग्लादेश अंतरिम सरकार के हवाले है.
टीएफए ने बताया था कॉक्स बाजार है कट्टरपंथियों, आतंकियों और रोहिंग्या मुसलमानों का गढ़
म्यांमार से सटे कॉक्स बाजार इलाके में रोहिंग्या मुसलमानों के शरणार्थी कैंप चल रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेशी सेना की निमंत्रण पर पाकिस्तानी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल कॉक्स बाजार और चटगांव के दौरे पर आया था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.
आईएसआई और पाकिस्तानी सेना कम से कम 50 रोहिंग्या मुसलमानों को यहां उग्रवादी बनने की ट्रेनिंग दे रही है. इसके लिए बांग्लादेशी सरकार ने विशेष कैंप बनाए हैं जिन्हें जमात ए इस्लाम और दूसरे कट्टरपंथी संगठन फंडिंग कर रहे हैं. (बांग्लादेश में पाकिस्तान का शैडो नेटवर्क, भारत के लिए चिंता [TFA इन्वेस्टिगेशन])