अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में 1880 में क्वीन विक्टोरिया से मिली डेस्क का हटाया जाना चर्चा का विषय बन गया है. ये वही डेस्क है, जहां पर हाल ही में एलन मस्क के छोटे बेटे अपनी नाक पोंछते नजर आए थे.
डेस्क हटाने के पीछे सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि मस्क के बेटे ने डेस्क से नाक पोंछी थी, इसलिए हटाया गया. तो दावा ये भी किया गया है कि रिजोल्यूट डेस्क में जासूसी उपकरण पाए जाने के कारण हटाया गया है. हालांकि ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 में से 1 डेस्क चुनने को कहा गया था. रेजोल्यूट डेस्क को अस्थाई तौर पर हटाया गया है.”
रेजोल्यूट डेस्क की जगह जॉर्ज बुश की डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक नेताओं, जो बाइडन और बराक ओबामा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिष्ठित रेजोल्यूट डेस्क को अस्थायी रूप से ओवल ऑफिस से हटा दिया है और इसकी जगह जॉर्ज डब्ल्यू बुश की इस्तेमाल की गई सी&ओ (चेकापीस एंड ओहियो) डेस्क लगा दी है.
रेजोल्यूट डेस्क हटाने पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, “चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 में से 1 डेस्क चुनने का मौका मिलता है. यह डेस्क, ‘सी एंड ओ’ जो बहुत प्रसिद्ध है और जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और अन्य लोगों ने किया था, को व्हाइट हाउस में अस्थायी रूप से स्थापित किया गया है, जबकि रेजोल्यूट डेस्क को थोड़ा-सा फिर से तैयार किया जा रहा है, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम है. यह एक सुंदर, लेकिन अस्थायी अदला-बदली है.” (https://x.com/ItsDeanBlundell/status/1889665470766231882)
जानिए क्यों महत्वपूर्ण है, रेजोल्यूट डेस्क
1880 में ब्रिटेन की रानी क्वीन विक्टोरिया ने यह डेस्क अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट की थी और ये डेस्क साल 1961 से राष्ट्रपति ऑफिस में हैं. डेस्क को ब्रिटिश आर्कटिक खोजी जहाज एचएमएस रेसोल्यूट से तैयार किया गया था. महारानी ने ये डेस्क तत्कालीन राष्ट्रपति रदरफोर्ड को गिफ्ट की थी.
हाउस ऑफ कॉमन्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेस्क की उस वक्त कीमत 300 पाउंड के करीब थी, जो 2023 में 47,480 पाउंड यानी करीब 52 लाख रुपए थी. वेस्ट विंग में लगभग हर अमेरिकी नेता द्वारा इस प्रतिष्ठित डेस्क का इस्तेमाल किया गया है. रेजोल्यूट डेस्क का इस्तेमाल पहली बार 1961 में जॉन एफ कैनेडी ने किया था और बाद में जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और जो बाइडेन सहित कई राष्ट्रपतियों ने प्रयोग किया.
ट्रंप ने 145 साल पुराने प्रतिष्ठित रेजोल्यूट डेस्क को ओवल ऑफिस से हटा दिया और इसे जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश के C&O डेस्क से बदल दिया. ऐसा करने के पीछे का का कारण नहीं बताया. लेकिन हर कोई जानता है कि ट्रंप को जर्म्स फोबिया है, उन्हें जर्म्स और उससे होने वाली बीमारियों से डर लगता है.