- पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों की संपत्ति जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संचालकों की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क की. कुर्क की गई संपत्ति का कुल क्षेत्रफल 3 कनाल 12 मरला है जो फरार आतंकियों ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी के नाम पर है. दोनों आतंकी पाकिस्तान में रहकर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की जांच में पाया गया कि ये फरार आतंकी लंबे समय से अलगाववादी और आतंकी संगठनों के से जुड़े हुए हैं.
- महिला शांति सैनिकों का लिंग आधारित हिंसा रोकने में सहयोग: संजय सेठ
भारत में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र ने दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संबोधित किया. संजय सेठ ने कहा”महिला शांति सैनिक लिंग आधारित हिंसा को रोकने और उसका जवाब देने में योगदान देती हैं, पीड़ितों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करती हैं। उनकी उपस्थिति और कार्य स्थायी शांति और सुरक्षा का निर्माण करने में लैंगिक विविधता के महत्व को प्रदर्शित करते हैं” दिल्ली में आयोजित कार्यकर्म में भारत और 35 अन्य देशों की महिला शांति सैनिकों को शांति स्थापना में उनकी बदलती भूमिका की जांच करने और चुनौतीपूर्ण मिशनों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर सहयोग करने के लिए एकजुट किया गया था.
- चैंपियंस ट्रॉफी की ड्यूटी से इनकार, 100 पुलिसकर्मी बर्खास्त
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी से इनकार करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. पाकिस्तान पुलिस में ऐसे हालात तब हैं, जब चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसवालों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से अपने होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन अधिकतर पुलिस वाले गायब रहे.
- बांग्लादेश सरकार में खटास शुरु, नाहिद इस्लाम का इस्तीफा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में खटपट शुरु हुई. शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन के मुख्य छात्र चेहरे नाहिद इस्लाम ने यूनुस सरकार से इस्तीफा दिया. मोहम्मद यूनुस ने नाहिद इस्लाम को सूचना सलाहकार बनाया था. नाहिद इस्लाम ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है.
- चीन ने ठुकराई अमेरिकी पेशकश, कहा, ‘हमारा रक्षा बजट सीमित’
चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रक्षा बजट में 50 फीसदी की कटौती करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. चीन का कहना है कि “उसका रक्षा खर्च केवल अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए है. ट्रंप ने अमेरिका, रूस और चीन के रक्षा बजट में 50 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव दिया था. बीजिंग ने कहा, हमारी रक्षा पर होने वाला खर्च ‘सीमित’ है. चीन आत्मरक्षा की रणनीति अपनाता है, अपनी अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की रक्षा के बीच तालमेल को बढ़ावा देता है और किसी भी देश के साथ हथियारों की दौड़ में कभी शामिल नहीं होता.”
- ब्रिटेन ने बढ़ाया रक्षा बजट, कीर स्टार्मर का ऐलान
अमेरिका, चीन और रूस के रक्षा बजट में कटौती की चर्चा के बीच ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने रक्षा बजट बढ़ाने की घोषणा की है. कीर स्टार्मर ने देश के रक्षा खर्च में अगले दो सालों में जीडीपी के 2.3 फीसदी से 2.5 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया, जिसे ब्रिटेन के विदेशी सहायता बजट में कटौती करके वित्तपोषित किया जाएगा.
- नाटो हमारी सुरक्षा का आधारः स्टार्मर
कीर स्टार्मर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है, कहा, “हमारे इतिहास का एक बड़ा सबक यह है कि यूरोप में अस्थिरता हमेशा हमारे करीब आएगी, और पुतिन जैसे तानाशाह सिर्फ ताकत का जवाब देते हैं. रूस हमारे जल, हमारे हवाई क्षेत्र और हमारी सड़कों के लिए एक खतरा है. नाटो हमारी सुरक्षा का आधार है और ऐसा ही आगे भी रहेगा.”
- दुनिया में शुरु हो सकता है तानाशाहों का दौर: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने गंभीर चेतावनी दी है कि दुनिया में मानवाधिकारों का हनन बढ़ रहा है और इसके कारण तानाशाही की वापसी संभव हो सकती है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क और महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस स्थिति को ‘बहुत खतरनाक’ बताया है.टर्क ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अधिनायकवादी नेता और ताकतवर लोग अपने हितों के लिए मानवाधिकारों को कमजोर कर रहे हैं.
- ताइवान ने चीनी जहाज को रोका, क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया
ताइवान और चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. ताइवान के पास स्थित किनमेन द्वीप और मुख्यभूमि ताइवान को जोड़ने वाली समुद्र के नीचे बिछी इंटरनेट केबल अचानक टूट गई. इस घटना के बाद ताइवान की कोस्ट गार्ड ने चीन से जुड़े एक मालवाहक जहाज ‘होंग ताई’ को रोक लिया. उसके सभी क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया. जहाज पर केवल चीनी नागरिक ही मौजूद थे. राष्ट्रीय सुरक्षा के एंगल से कर रही है ताइवान जांच.
- ओहियो के अच्छे दिन आने बाकी: विवेक रामास्वामी
अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने ओहियो के अगले गवर्नर के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया. विवेक रामास्वामी ने एक रैली में कहा, “ओहियो के अगले गवर्नर के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है.ओहियो के बहुत अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं. विवेक रामास्वामी ट्रंप के करीबियों में से एक हैं. पीएम मोदी जब अमेरिका में थे, तब विवेक रामास्वामी ने उनसे मुलाकात भी की थी.
- वियतनाम की नई सीमा रेखा से भड़का चीन, शुरु किया युद्धाभ्यास
चीन ने दक्षिण चीन सागर के उत्तरी क्षेत्र में स्थित टोंकिन की खाड़ी में युद्धाभ्यास शुरू किया. गुरुवार तक चलेगा युद्धाभ्यास. चीनी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ये युद्धाभ्यास टोंकिन की खाड़ी के चीनी हिस्से के करीब बेइबू खाड़ी क्षेत्र पर केंद्रित होगा. हाल ही में वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर में उसके दावे वाले जल क्षेत्र में एक नई सीमा रेखा की घोषणा की थी. इसी घोषणा के कुछ दिनों के बाद चीन ने यह युद्धाभ्यास शुरू किया है.
- शिकागो में टला बड़ा विमान हादसा
शिकागो में दो वाहनों के बीच बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. शिकागो मिडवे एयरपोर्ट पर एक साउथवेस्ट विमान और एक प्राइवेट जेट लगभग टकराते-टकराते बचे. प्राइवेट जेट “बिना अनुमति के” रनवे पर पहुंच गया और उसी समय साउथवेस्ट एयरलाइंस अपने विमान की लैंडिंग कर रही थी, लेकिन टक्कर को रोकने के लिए पायलट ने फौरन लैंडिंग रद्द कर दी और फिर से प्लेन को हवा में उड़ाया. दोनो विमानों के आमने-सामने आने का वीडियो भी सामने आया है.