Breaking News Defence Geopolitics Weapons

बेहद खास एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण, हेलीकॉप्टर से लॉन्च के बाद बदल सकती है टारगेट

भारतीय नौसेना ने डीआरडीओ की मदद से अपने तहत की बेहद खास एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को नौसेना के सीकिंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया और समंदर में एक टारगेट-शिप पर लक्षित किया गया.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नौसेना और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने नेवल एंटी शिप मिसाइल (एनएनएसएम-एसआर) का पहला सफल परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया.

पायलट को मिलेगी मिसाइल लॉन्च की लाइव इमेज

इस ट्रायल के जरिए मिसाइल के मैन-इन-लूप फीचर को सफलता-पूर्वक परखा गया और एक छोटे शिप का सी-स्कीमिंग मोड में टारगेट किया गया. मिसाइल में टर्मिनल गाइडेंस के लिए एक स्वदेशी इंफ्रा-रेड सीकर का इस्तेमाल किया गया.

मिशन के दौरान हाई-बैंडविथ टू-वे डाटा लिंक का भी प्रदर्शन किया गया ताकि पायलट को फ्लाइट के दौरान लाइव इमेज मिलती रहे.

मिड-कोर्स गाइडेंस तकनीक से लैस मिसाइल

मंत्रालय के मुताबिक, मिसाइल को बेयरिंग-ओनली लॉक-ऑन लॉन्च मोड में कई टारगेट के बीच में किसी एक को चुना गया. मिसाइल ने शुरुआत में एक टारगेट को लॉक किया था लेकिन इन-फ्लाइट पायलट ने एक छिपे हुए छोटे लक्ष्य पर बेहद सटीक निशाना लगाया. मिड-कोर्स गाइडेंस के लिए मिसाइल में स्वदेशी फाइबर ऑप्टिक गाइरोस्कोप वाली आईएनएस और रेडियो अल्टीमीटर का इस्तेमाल किया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और नौसेना को बधाई दी है. (https://x.com/DRDO_India/status/1894753964920393957)