Breaking News Russia-Ukraine War

ट्रंप-जेलेंस्की वार्ता क्यों हुई फेल, अमेरिका पहुंचने से लेकर बेआबरू होकर लौटने तक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पूरी तैयारी के साथ अपने अधिकारियों संग व्हाइट हाउस पहुंचे. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बाहर निकलकर जेलेंस्की का स्वागत किया और कहा, “यू आर ड्रेस्ड अप नाइस टुडे.”

दरअसल, युद्ध शुरू होने के बाद से ही जेलेंस्की आर्मी कॉम्बेट ड्रैस पहने दिखते हैं. लेकिन शुक्रवार को जेलेंस्की ब्लैक कैमोफ्लाज पहने हुए थे.

अमेरिका के सामने रुआंसी हुई यूक्रेनी अधिकारी

ट्रंप की तारीफ सुनकर फूले नहीं समाए जेलेंस्की, लेकिन व्हाइट हाउस के अंदर हुई यू बेइज्जती, कि एक-एक फ्रेम, एक-एक एंगल अमेरिकी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ. अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत को तो मीडिया के सामने अपने आंसुओं को छिपाना पड़ा.

उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर लगाए आरोप

व्हाइट हाउस के अंदर डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच मीटिंग शुरु हुई. इस दौरान जैसे ही जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए रूस को घेरना शुरु किया. डोनाल्ड ट्रंप असहज दिखे. इस दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से तेज आवाज में बात करनी शुरु कर दी. 

सिर्फ चार लोगों को लेकर प्रोपेगैंडा फैलाते हैं जेलेंस्की: जेडी वेंस

खनिज डील के बदले जेलेंस्की ने जैसे ही सुरक्षा गारंटी की मांग की, तो जेडी वेंस ने जेलेंस्की से अमेरिका को अपमान किए जाने का आरोप लगाया. जेलेंस्की ने जेडी वेंस को यूक्रेन आने के लिए कहा, तो जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा, कि “आप कुछ लोगों को लेकर सिर्फ प्रोपेगैंडा फैलाते रहते हैं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति का जेलेंस्की ने अपमान किया: जेडी वेंस

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, कि “जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति का अपमान किया है.” जेलेंस्की और जेडी वेंस में इतनी तीखी बहस हुई कि मोर्चा खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उठा लिया. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कह दिया कि “अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं.” 

जेडी वेंस, आप यूक्रेन की स्थिति देखने क्यों नहीं आ रहे: जेलेंस्की

जेडी वेंस पर पलटवार करते हुए जेलेंस्की बोले, “क्या आपने कभी यूक्रेन आने की कोशिश की. क्या कभी हमारी समस्याओं को देखने के लिए यूक्रेन आए. जब आप आएंगे तब पता चलेगा कि हम किस स्थिति में हैं. अमेरिका भी युद्ध के परिणामों को महसूस करेगा.?” 

आपकी कोई हैसियत नहीं, हमें मत बताओ हम क्या महसूस कर रहे:ट्रंप

जेलेंस्की के बयान पर डोनाल्ड ट्रंप ने टोकते हुए कहा, “हमें मत बताइए की हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. आप ये तय नहीं करेंगे, कि हम क्या महसूस करेंगे. हम बहुत अच्छा और मजबूत महसूस करने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हमने 350 अरब डॉलर यूक्रेन को दिया. आपको समझौता करना ही होगा.”

हमलावर के साथ समझौता नहीं होना चाहिए: जेलेंस्की

व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने अमेरिका को युद्ध की तस्वीरें दिखाईं और कहा कि “हमलावर के साथ समझौता नहीं होना चाहिए. युद्ध पुतिन ने शुरु किया था और उनसे युद्ध की कीमत वसूली जानी चाहिए. अगर ट्रंप शांति लाने में कामयाब हुए तो बड़ी बात होगी.”

तीसरे युद्ध का बीज बो रहे हैं, आप मूर्ख हैं: ट्रंप

ट्रंप ने जेलेंस्की कहा, “आप तीसरे विश्व युद्ध का बीज बो रहे हैं, जबकि आपकी कोई हैसियत नहीं है. आप हमारी वजह से इतने दिन युद्ध में टिके. अमेरिकी हथियारों की वजह से आप लड़ पा रहे हैं.” ट्रंप ने मीडिया के सामने ही जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति कहा.पुतिन से बहुत नफरत करते हैं.

आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरु:ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को दी चेतावनी. कहा, “आज से आपके बुरे दिन शुरु. आज से यूक्रेन खतरे में है. अगर मैं रूस के साथ समझौते की बात न करते को आप (यूक्रेन) ये समझौता कभी नहीं कर पाते.” 

खनिज डील कैंसिल, व्हाइट हाउस से बाहर निकले जेलेंस्की

ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में तीखी बहस के बाद हालात बिगड़ गए कि जेलेंस्की ने खनिज डील रद्द कर दी, जबकि वो इसी खनिज डील के लिए ही अमेरिका में आए थे. राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए. जिसके बाद अमेरिका ने कहा, जब “शांति के लिए तैयार हो जाओ अब तभी अमेरिका आना.”

बहस इतनी बढ़ी की पत्रकारों को ओवल दफ्तर से बाहर भेजा गया

इस बीच एक पत्रकार ने सवाल किया कि अगर रूस सीजफायर का पालन ना करे तो क्या होगा. इस सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ऐसे नाराज हुए कि उन्होंने पत्रकार से कह डाला कि “क्या हो अगर कोई तुम्हारे सिर पर बम फोड़ दे.” 

बहस इतनी ज्यादा हो गई कि व्हाइट हाउस से पत्रकारों को भी बाहर करना पड़ गया. लेकिन तब तक ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत पूरी दुनिया के सामने आ चुकी थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.