आतंकी शरीफुल्ला के नाम पर ‘शरीफ’ बनने की कोशिश में हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान ने शरीफुल्ला नाम के उस आतंकी को पकड़ा है जिसने 13 अमेरिकी जवानों को मारा था. शरीफुल्ला को पकड़कर दुनिया के नजरों में खासकर अमेरिका की नजरों में अच्छा बनना चाहता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान की तारीफ की तो शहबाज शरीफ खुशी से फूल कर कुप्पा हो गए. हालांकि, ये पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने आतंकी को गिरफ्तार सिर्फ और सिर्फ अमेरिकी दबाव में ही किया है.
पाकिस्तान पर अमेरिकी दबाव, अमेरिका को सौंप रहा खूंखार आतंकी
पाकिस्तान ने इस्लामिक स्टेट खोरासान के खूंखार आतंकी मोहम्मद शरीफुल्ला को गिरफ्तार किया है. शरीफुल्ला पर साल 2021 में 13 अमेरिकी सैनिकों को मारने का आरोप है. शरीफुल्ला ने अमेरिकी सैनिकों को उस वक्त निशाना बनाया था जब अफगानिस्तान के हामिद करजई एयरपोर्ट से यूएस फोर्सेज स्वदेश लौट रहे थे. आतंकी हमले में सैनिकों के अलावा 150 से ज्यादा नागरिक भी मारे गए थे. आईएसकेपी के आतंकी शरीफुल्ला पर ऐसे 20 हमलों का आरोप है और अमेरिका के मोस्टवांटेड आतंकियों में से एक है.
कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “साढ़े तीन साल पहले, आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से “विनाशकारी और अक्षम वापसी” के दौरान एबी गेट पर बम विस्फोट किया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों और अनगिनत अन्य लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है” ट्रंप ने “इस राक्षस को गिरफ्तार करने में मदद करने” के लिए पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया. (https://x.com/RapidResponse47/status/1897132093060358169)
सीआईए रख रहा था शरीफुल्ला पर पैनी नजर, काश पटेल ने क्या बताया?
बताया जाता है कि सीआईए कई दिनों से आतंकी पर नजर रख रहा था. सीआईए ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पाकिस्तान ने एक स्पेशल टीम भेजकर आतंकी को गिरफ्तार किया. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने बताया, “जस्टिस डिपार्टमेंट, एफबीआई और सीआईए ने अफगानिस्तान की विनाशकारी वापसी के दौरान एबी गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों में से एक को प्रत्यर्पित कर दिया है. हम अमेरिकी हीरो और उनके परिवारों के लिए न्याय की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गए हैं.” (https://x.com/FBIDirectorKash/status/1897130654690693583)
ट्रंप के थैंक्यू से गदगद हुए शहबाज शरीफ
अमेरिकी संसद में पाकिस्तान का नाम लिए जाने से पाकिस्तानी पीएम गदगद हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि “हम आतंकवाद का मुकाबला करने में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आभारी हैं.पाकिस्तान-अफगान सीमा पर हमारे सफल ऑपरेशन में इस वॉन्टेड आतंकी को गिरफ्तार किया.”
आतंक का मुकाबला, और पाकिस्तान, ये उस सियार की कहानी जैसा लग रहा है, जिसने नीला रंग डालकर जंगल में खुद को भगवान बताने की कोशिश की थी, लेकिन एक दिन बारिश आने पर जब रंग धुल गया तो बाकी सियारों के साथ भागते हुए ऊंआ ऊंआ करने लगा और सारी दुष्टता बाहर निकल गई.