लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश सरकार को अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने का आह्रवान किया है.
घटना का विरोध जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों (खालिस्तानियों) के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं.’’
दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोप में मची उथलपुथल के बीच ब्रिटेन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने खालिस्तानियों ने दुस्साहस दिखाया था. भारतीय विदेश मंत्री को ब्रिटेन में खालिस्तानियों ने घेरने की कोशिश की. हमारे तिरंगे का अपमान किया गया.
लंदन के चैथम हाउस के बाहर खालिस्तानी उपद्रवियों ने उत्पात मचाया. इसी चैथम हाउस में जयशंकर ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. ब्रिटेन की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर, विदेश सचिव डेविड लैमी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें की हैं.
उम्मीद है मेजबान सरकार कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए विदेश मंत्री के सुरक्षा में हुई चूक पर ब्रिटेन सरकार को घेरते हुए निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने खालिस्तानी समर्थकों पर निशाना साधते हुए दायित्व याद दिलाया है. रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं. हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी.’’
खालिस्तानियों ने तिरंगे और जयशंकर का किया अपमान
ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत का उदय और विश्व में भूमिका पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद वह जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकले. वहां खालिस्तानी झंडे लेकर मौजूद समर्थक पहले से ही नारेबाजी कर रहे थे. जैसे ही जयशंकर अपनी गाड़ी से निकले. एक खालिस्तानी प्रदर्शन ने भागकर उनकी कार का रास्ता रोक लिया. इस दौरान खालिस्तानी प्रदर्शनकारी ने तिरंगा फाड़ दिया. खालिस्तानी समर्थक ने उनके कार को घेरने की कोशिश की. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को वहां से हटाया.
ब्रिटेन में समय-समय पर खालिस्तानियों ने मचाया उत्पात, एमईए देता रहा है चेतावनी
लंदन की सड़कों पर जो हुआ ये कुछ नया नहीं है. पिछले कुछ महीनों से कनाडा की तरह ही लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने बवाल मचाया हुआ है. जनवरी के महीने में खालिस्तानियों ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के दौरान थिएटर में पहुंचकर लोगों को धमकाया था. इसके अलावा इसी साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर खालिस्तानी झंडा लेकर खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर नारेबाजी की थी. लेकिन उस वक्त प्रवासी भारतीयों से उन्हें करारा जवाब मिला था. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी झंडा लहराते हुए भारत का अपमान किया था. भारत विरोधी नारेबाजी की और सामान उछाला गया. ये सब देखकर उच्चायोग में गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा फहराकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर खालिस्तानी समर्थकों का विरोध किया. उस वक्त भारतीयों ने कहा था, कि “तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे.”
कंगना रनौत की फिल्म को लेकर खालिस्तानी समर्थकों की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, “भाषण और अभिव्यक्ति की आजादी को चुनिंदा रूप से या व्यक्तिगत तरीके से लागू नहीं किया जा सकता है. इसके उल्लंघन के लिए दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”
एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन में जो खालिस्तानियों ने हरकत की है, उससे पानी सिर से ऊपर उठ चुका है. उम्मीद है कि ब्रिटेन सरकार ऐसे समर्थकों पर लगाम लगाएगी.