Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • साउथ कोरिया के लड़ाकू विमानों ने गलती से गिराए बम, 7 लोग घायल

साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाले सैन्य ज्वाइंट युद्धाभ्यास से पहले उत्तर कोरिया की सीमा के पास दक्षिण कोरिया ने गलती से गिराए बम. एक सैन्य अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों ने एक रिहायशी क्षेत्र में एक के बाद एक 8 बम गिरा दिए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. साउथ कोरिया के एयरफोर्स के मुताबिक- केएफ-16 लड़ाकू विमान की ओर से छोड़े गए एमके-82 बम असामान्य रूप से फायरिंग रेंज के बाहर गिरे, जिससे नागरिकों को क्षति हुई. मामले की जांच शुरु कर दी गई है. वहीं रिहायशी इलाके में इस ट्रेनिंग अभ्यास को लेकर दहशत का माहौल है.

  • अमेरिका नहीं देगा, यूक्रेन को खुफिया जानकारी, एनएसए का बयान

सैन्य सहायता रोके जाने के अलावा अमेरिका ने यूक्रेन को दिया एक और झटका. ट्रंप ने जेलेंस्की को झटका देते हुए अपनी खुफिया जानकारी साझा करना रोक दिया है.अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक को लेकर बात की है. माइक वाल्ट्ज ने कहा- “हमने एक कदम पीछे ले लिया है और इस रिश्ते के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं, जब हमें लगेगा कि जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए गंभीर हैं, हम एक बार फिर से सूचनाएं साझा करेंगे.”

  • जेलेंस्की अगर बात करना चाहते हैं तो सकारात्मक बात: रूस

डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की की चिट्ठी और बातचीत के लिए एक मेज पर आने की बात को रूस ने सकारात्मक बताया है. “यह दृष्टिकोण आम तौर पर सकारात्मक है.” क्रेमलिन बार-बार इस बात पर संदेह जताता रहा है कि जेलेंस्की उसके साथ बातचीत करेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा. ये सकारात्मक है कि वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता करने कि इच्छा जताई है, लेकिन दिमित्री ने दावा किया कि सितंबर 2022 में जेलेंस्की ने एक फैसला किया था जिसमें कहा गया था कि जब तक रूस, यूक्रेन के चार क्षेत्रों- डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया पर दावा नहीं छोड़ेगा, तब तक पुतिन से कोई बातचीत नहीं की जाएगी. 

  • हमास को ट्रंप की आखिरी चेतावनी, लिखा- अलविदा हमास

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी. हमास के चंगुल से छूटे 8 बंधकों के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,”शालोम हमास, इसका मतलब है नमस्ते और अलविदा- आप चुन सकते हैं. सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा. मैं इजरायल को वह सब कुछ भेज रहा हूँ जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए. अगर आप मेरे कहे अनुसार काम नहीं करते हैं तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा.”

  • ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं, हम तय करेंगे अपना भविष्य:ग्रीनलैंड के पीएम

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी संसद में दिए गए डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भड़के ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री. ग्रीनलैंड के पीएम ने अमेरिका को दो टूक जवाब देते हुए कहा, कि उनका द्वीप बिकाऊ नहीं है. पीएम म्यूटे बोरुप एगेडे बोले, ट्रंप भले ही इस द्वीप पर नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह बिक्री वाली जगह नहीं है. हम डेनिश और अमेरिकी नहीं बनना चाहते, हम कलालिट हैं. हमारा भविष्य हम खुद तय करेंगे. ग्रीनलैंड में 11 मार्च को चुनाव होना है, माना जा रहा है कि अमेरिका अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करेगा. 

  • कीर स्टार्मर और एस जयशंकर में मुलाकात, रूस-यूक्रेन पर हुई बात

लंदन में पीएम कीर स्टार्मर और विदेश मंत्री एस जयशंकर में मुलाकात हुई. दोनों में भारत के साथ साझेदारी के अलावा रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर भी बात हुई. एस जयशंकर ने मुलाकात के बाद बताया, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कीर स्टार्मर से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई. इस दौरान हमारे बीच द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर चर्चा हुई. वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया.

  • शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर जवाब नहीं दे रहा भारत:मोहम्मद यूनुस

शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण न होने से निराश हैं अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस. मोहम्मद यूनुस ने बेबसी जाहिर करते हुए कहा है कि भारत को कई बार पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई है, लेकिन भारत की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. बांग्लादेश ने शेख हसीना के खिलाफ दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि उन्होंने ‘‘औपचारिक पत्र’’ भेजे थे, लेकिन दिल्ली से ‘‘कोई आधिकारिक जवाब’’ नहीं मिला है.

  • अप्रैल में बांग्लादेश जाएंगे पाकिस्तानी डिप्टी पीएम

पाकिस्तान से लगातार नजदीकी बढ़ा रहा है बांग्लादेश. पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के सारे बंदरगाहों को खोल दिए जाने के बाद अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश का दौरा करेंगे. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार का एक पत्र बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार को सौंपा गया है. विदेश सचिव स्तर की वार्ता और संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक दोबारा शुरु करने पर जोर दिया गया है. 

  • बलूचिस्तान में बाइक धमाका, 5 लोगों की मौत

एक बार फिर धमाकों से दहला पाकिस्तान. बाइक पर आईईडी लगाकर किया गया धमाका. बलूचिस्तान के खुजदार नाल बाजार इलाके की घटना ही. बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगा दी गयी थी जिसमें भयंकर विस्फोट हुआ. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, 2 घायलों की स्थिति गंभीर है. बम विस्फोट बाजार के पास एक कॉलेज के पास हुआ और विस्फोट की चपेट में अन्य वाहन भी आ गए और जल गए. इसके अलावा बलूचिस्तान के पिशिन इलाके में एक आतंकी वारदात को नाकाम किया गया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.