विश्व महिला दिवस पर कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी में ऐसी शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे राष्ट्र का सिर झुका दिया है. हम्पी में इजरायली पर्यटक समेत दो (02) महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है.
महिलाओं को बचाने आए उनके तीन दोस्तों पर भी अटैक किया गया, जिसमें से एक अमेरिकी और दो भारतीय है. आरोपियों ने तीनों दोस्तों को तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया, जिनमें से एक भारतीय का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अमेरिकी और एक दूसरा भारतीय बचने में सफल रहे.
इजरायली पर्यटक और होम स्टे चलाने वाली महिला से गैंगरेप
हम्पी में दिलदहला देने वाली वारदात हुई है. 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे चलने वाली 29 साल की महिला के साथ बाइक से आए कुछ अज्ञात लोगों ने गैंगरेप किया. वारदात 6 मार्च की रात करीब साढ़े 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं सानापुर झील के किनारे बैठी हुई थीं. उस दौरान महिलाओं के साथ तीन और टूरिस्ट भी थे. तीन में से एक संयुक्त राज्य अमेरिका से और दो भारत (महाराष्ट्र और ओडिशा) से थे.
पेट्रोल पंप पूछने के बहाने पर्यटकों के पास आए आरोपी
पीड़ितों ने अपने बयान में बताया है कि बाइक सवार तीन लोग पहले तो उनके पास आए, फिर पेट्रोल पंप के बारे में पूछने लगे. जब होमस्टे संचालिका ने बताया कि पास में कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो आरोपी पैसे मांगने लगे. जब पर्यटकों ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड़ और तेलुगू भाषी आरोपियों ने पर्यटकों के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी. इस दौरान आरोपियों ने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में फेंक दिया.
पीड़िता के मुताबिक, जब उसके दोस्त नहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब तीन में से दो हमलावरों ने उसके और इजरायली महिला के साथ रेप किया. इस अटैक में जैसे तैसे नहर से निकलकर अमेरिकी पर्यटक डेनियल और महाराष्ट्र के पर्यटक पंकज ने जान बचाई, लेकिन कई घंटों के सर्च के बाद नहर से ओडिशा के रहने वाले नागरिक बिबास का शव बरामद किया गया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी कई टीमें
कर्नाटक के कोप्पल पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी के मुताबिक आईपीसी के तहत आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, डकैती, हत्या की कोशिश जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 6 स्पेशल टीम गठित की गई है. महिलाओं की शिकायत के बाद फौरन एक्शन लिया गया है और आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.
यूनेस्को साइट है हम्पी, वारदात के बाद दहशत
इस हमले ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हम्पी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से भविष्य में इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को पुख्ता करने की मांग की है.