रूस को बातचीत की मेज पर लाने के लिए अमेरिकी धमकी के कुछ ही घंटो बाद यूक्रेन पर किया गया है बड़ा हमला. रूस ने यह हमला यूक्रेन के संकटग्रस्त डोनेत्स्क क्षेत्र के एक शहर पर किया. इस रूसी हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा ड्रोबोपिलिया शहर पर भी मिसाइल और ड्रोन हमलों में 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं.
शुक्रवार से तेज हुए हमलों को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ‘अमेरिका और अपने सहयोगियों से मांगी है मदद.’
रूस का ताबड़तोड़ हमला, यूक्रेन को अमेरिका नहीं दे रहा खुफिया जानकारी
रूस ने यूक्रेन को अमेरिकी खुफिया सूचनाएं मिलनी बंद होने के बाद यूक्रेन पर आक्रामक रुख अपनाया है. रूस ने यूक्रेन पर कई हमले किए हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. ये हमले ऐसे वक्त में हुए हैं, जब अमेरिका, युद्ध खत्म कराने की कोशिशें कर रहा है.
शुक्रवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को बातचीत न करने पर धमकाते हुए प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. रूसी सेना ने उत्तरी यूक्रेन के ड्रोबोपिलिया शहर पर मिसाइल और ड्रोन दागे. इस भीषण हमले में 14 नागरिकों की जान चली गई, जिनमें 5 मासूम बच्चे भी शामिल थे, जबकि 37 अन्य घायल हुए. इसके अलावा डोनेत्स्क पर भी की गई एयर स्ट्राइक में तकरीबन 20 लोगों की मौत हो गई.
पुतिन को रोकना होगा: जेलेंस्की
इन हमलों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “रूस के ऐसे हमले यह दिखाते हैं कि पुतिन के इरादे अब भी वही हैं. हमें अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना होगा, अपनी हवाई रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना होगा और रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने होंगे. हमें हर उस चीज को रोकना होगा जो पुतिन को इस युद्ध के लिए आर्थिक मदद पहुंचा रही है.हम उन सभी सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो शांति के पक्ष में हैं, हम इस दिशा में जरूरी कदम उठा रहे हैं.”
सोमवार को अमेरिका-यूक्रेन में होनी है वार्ता, जेलेंस्की का दावा
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन और अमेरिका के बीच 10 मार्च को सऊदी अरब में बड़ी बैठक होगी. ओवल ऑफिस में बहस के बाद ये पहली बार है कि अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी शांति वार्ता के लिए आमने-सामने बैठेंगे. इससे पहले सऊदी अरब में पिछले महीने रूस और अमेरिकी अधिकारियों के बीच बातचीत की गई थी, जिसमें यूक्रेन को नहीं बुलाया गया था.
जेलेंस्की ने कहा है कि “युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी.” जेलेंस्की ने बताया, सोमवार को सऊदी वे खुद अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए रुकेगी.
जेलेंस्की ने अपने बयान में बताया कि ‘‘मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं. उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी. यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है.’’
माना जा रहा है कि अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रूबियो, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) माइक वाल्ट्ज और ट्रंप के दूत, सऊदी अरब में होने जा रही मीटिंग में जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे.