अपने देश के लोगों की गालियों से लेकर दुनियाभर के देशों के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं से भिड़ने वाले अमेरिका के खरबपति एलन मस्क के एक्स पर जबरदस्त साइबर अटैक हुआ है. अटैक के चलते कुछ देर के लिए पूरी दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) ठप्प पड़ गया. एलन मस्क ने हालांकि, ये कहकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है कि इस साइबर अटैक के पीछे कोई देश शामिल था.
एक्स के एक बार फिर से सुचारू रूप से कार्य करने पर एलन मस्क ने अपने हैंडल से लिखा कि, ए”क्स पर भारी साइबर अटैक हुआ था (है).” मस्क ने आगे लिखा कि, “हम रोजाना ऐसे अटैक झेलते हैं लेकिन इस बार ये काफी सारे संसाधनों के साथ किया था. या तो ये एक बड़े ग्रुप इसमें शामिल था या फिर कोई देश.” मस्क ने आगे लिखा कि, “पता करने की कोशिश कर रहे हैं.”
यूएसएड और डोज डिपार्टमेंट को लेकर एलन मस्क ने पाल लिए हैं की दुश्मन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में शामिल होने के बाद से ही एलन मस्क ने सरकारी विभागों और एजेंसियों में छंटनी से लेकर डाउन-साइज करना शुरु कर दिया है. एलन के कहने पर ही ट्रंप ने डीप-स्टेट को संचालित करने वाली यूएसएड एजेंसी को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
जेलेंस्की पर भी डाला है जंग जल्द बंद करने का दवाब
एलन मस्क ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी ट्रंप की तरह रूस से जंग बंद कराने का जबरदस्त दवाब डाला है. ये भी खबर उड़ी थी कि एलन मस्क ने यूक्रेन में स्टारलिंक सर्विस बंद करने का फैसला ले लिया है.
यूक्रेन में स्टारलिंक बंद करने को लेकर रूबियो और पौलेंड भिड़े
यूक्रेन को स्टारलिंक मुहैया कराने को लेकर ही एलन मस्क की पौलेंड के विदेश मंत्री से एक्स पर ही जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी.
पिछले तीन साल से एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी, यूक्रेन को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया करा रही है. स्टारलिंक के जरिए ही यूक्रेन की सेना रूस के खिलाफ जंग लड़ रही है. क्योंकि रूसी सेना ने यूक्रेन के सभी टेलीकॉम और कम्युनिकेशन स्टेशन को पूरी तरह तबाह कर दिया है.
अब जब, जेलेंस्की ने अमेरिका पहुंचकर ट्रंप की शांति वार्ता की पेशकश को लेकर बहस की तो, मस्क ने एक्स पर लिख दिया कि “अगर स्टारलिंक सर्विस नहीं होती तो यूक्रेन कब का हार गया होता.” इस पर पौलेंड के विदेश मंत्री ने लिख दिया कि “यूक्रेन में स्टारलिंक के लिए पौलेंड हर साल 50 मिलियन डॉलर खर्च करता है. अगर स्पेसएक्स विश्वसनीय साबित नहीं हुआ तो हम किसी दूसरे सर्विस-प्रोवाइडर की सेवाएं ले लेंगे.”
स्टारलिंक नहीं होता तो रूस, पौलेंड बॉर्डर पर होता: रूबियो
पौलेंड के विदेश मंत्री को अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रूबियो ने जवाब दिया कि स्टारलिंक बंद करने की कभी बात नहीं हुई है. लेकिन रूबियो ने जरूर जोड़ दिया कि “अगर स्टारलिंक नहीं होता तो आज रूस, पौलेंड के बॉर्डर पर होता.”
रूबियो के इस बयान पर पौलेंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने लिखा कि “सच्चे नेतृत्व का अर्थ होता है अपने सहयोगी और मित्रों की इज्जत करना, चाहे फिर वो छोटा हो या फिर कमजोर. घमंड कभी नहीं होता.”