- सीडीएस ने ड्रोन वॉरफेयर के जरिए युद्ध में बढ़त बनाने का दिया मंत्रा
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने एक सेमिनार में बताया कि किस तरह मौजूदा युद्ध (और संघर्षों) के दौरान ड्रोन, कम लागत, उच्च प्रभाव वाले समाधानों के साथ युद्ध अर्थशास्त्र को नया आकार दे रहे हैं. यूएएस (अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स) वर्गीकरण में सैद्धांतिक स्पष्टता पर जोर देते हुए जनरल चौहान ने यूएएस की चार पीढ़ियों और समग्र काउंटर-यूएएस प्रणालियों के विकास की आवश्यकता को उजागर किया. उन्होंने उपयोगकर्ताओं, डिजाइनरों और निर्माताओं के बीच तालमेल का भी आह्वान किया, जिससे भारत का आत्मनिर्भर रक्षा भविष्य सुनिश्चित हो सके.
- म्यांमार से बचाए गए 300 भारतीय, वायुसेना का विमान लेकर पहुंचा भारत
म्यांमार में एक अभियान के तहत 300 भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. सभी भारतीयों को वायुसेना के सी 17 विमान से थाईलैंड के जरिए भारत वापस लाया गया है. सभी स्कैमर के जाल में फंसे हुए थे. छुड़ाए गए लोगों को ऑनलाइन स्कैम में फंसाया गया था, जो चीनी ऑपरेटर्स द्वारा चलाया जा रहा था. म्यांमार की सरकार ने 7000 लोगों को छुड़ाया है, जिनमें अधिकतर चीन के लोग हैं. नौकरी के लालच में इन लोगों को थाईलैंड और कंबोडिया बुलाया जाता है, और फिर म्यांमार में लाकर स्कैम करने के लिए दबाव बनाया जाता था.
- नाटो में पड़ी फूट. जर्मनी बोला, अमेरिका के बिना संभव नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क ने अमेरिका को नाटो को फौरन छोड़ देने की सलाह देने के बाद जर्मनी का बयान सामने आया है, जर्मनी ने कहा, हम न्यूक्लियर शील्ड का समर्थन करते हैं, लेकिन अमेरिका के बिना ऐसा मंजूर नहीं होगा. नाटो के 9 देश बाल्टिक में युद्धाभ्यास कर रहे हैं. ये पहली बार है कि अमेरिका नाटो ड्रिल में शामिल नहीं है, जबकि 9 देशों के 10 हजार सैनिक इस ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नाटो के पूर्व कमांडर सर रिचर्ड शेरिफ के मुताबिक, “नाटो को रूस से युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. जिससे पुतिन को इस बात में कोई शक न रहे कि अगर वो बाल्टिक की तरफ देखेंगे तो उन्हें रोकने के लिए यूरोप तैयार है.”
- स्टारलिंक बंद किया को यूक्रेन की रक्षा प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी: मस्क
एलन मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को धमकाया. कहा, स्टारलिंक को बंद कर दिया तो यूक्रेन की रक्षा प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी. यूक्रेन का रक्षा संचार पूरा तरह से स्टारलिंक पर निर्भर करता है. एलन मस्क ने कहा, “मैंने सचमुच पुतिन को यूक्रेन पर आमने-सामने की लड़ाई के लिए चुनौती दी थी. मैं जिस चीज से परेशान हूं, वह है वर्षों से चल रहा संघर्ष है.इसमें यूक्रेन अनिवार्य रूप से हार जाएगा. मैं वास्तव में चाहता हूं ये खूनखराबा बंद हो.”
- सऊदी अरब में यूक्रेन-अमेरिका के बीच बैठक, बहस के बाद जेलेंस्की का होगा अमेरिकी अधिकारियों से सामना
मंगलवार को यूक्रेन के लिए अहम दिन. अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब पहुंचे. रूस के साथ अब अमेरिका यूक्रेन से बात करने वाला है. युद्ध समाप्त करने के दिशा में ये अहम मीटिंग मानी जा रही है. जेलेंक्सी का सऊदी अरब का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि व्हाइट हाउस में बहस के बाद पहली बार अमेरिकी अधिकारियों से जेलेंस्की का सामना होगा. इस बैठक में अमेरिकी एनएसए माइक वॉल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रूबियो शामिल होंगे.
- यूक्रेन पर खुफिया रोक हटाई, उम्मीद है वार्ता के नतीजे अच्छे होंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सऊदी अरब में यूक्रेन के साथ वार्ता को लेकर वो सकारात्मक है. ट्रंप ने कहा, अच्छे नतीजे की उम्मीद हैं. प्रशासन ने यूक्रेन पर खुफिया रोक हटा ली है. यकीन है कि इसी हफ्ते हम वार्ता में अच्छी प्रगति करेंगे. रूस पर टैरिफ के संबंध में कई चीजों पर विचार कर रहे हैं. रूस, चीन व ईरान से जुड़े सैन्य अभ्यासों से चिंतित नहीं हैं, वहीं जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन में शांति व सुरक्षा के लिए लगातार अपने साझेदारों से बातचीत कर रहे हैं. यूक्रेन रचनात्मक दृष्टिकोण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
- पेरिस में 30 देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक, यूक्रेन की रक्षा के लिए एकजुटता
यूक्रेन को बचाने के लिए एक बार फिर से यूरोप को एकजुट करने की कोशिश. पेरिस में तकरीबन 30 देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक. बैठक में यूक्रेन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल बनाने का लक्ष्य है. यह सुरक्षा बल यूक्रेन में किसी तरह युद्धविराम लागू होने के बाद हमलों को रोकने का प्रयास करेगा. इस बैठक में एशिया और ओशिनिया (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पैसिफिक द्वीप समूह) के देश भी शामिल होंगे
- आईएफएस अफसर राज कुमार सिंह बने ग्वाटेमाला का राजदूत
1996 बैच के आईएफएस अफसर राज कुमार सिंह को ग्वाटेमाला का राजदूत नियुक्त किया गया. ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका में स्थित एक देश है. ग्वाटेमाला के उत्तर-पश्चिम में मैक्सिको, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर, उत्तर-पूर्व में बेलीज, पूर्व में कैरेबियन और दक्षिण पूर्व में होंडुरास और अल साल्वाडोर स्थित है. भारत और ग्वाटेमाला ने 1970 के दशक में एक दूसरे के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे.
- एंटनी ब्लिंकन और जेक सुलिवन को नहीं शेयर की जाएगी सीक्रेट जानकारी
अमेरिका में सीक्रेट जानकारियों तक पहुंच को लेकर ट्रंप सरकार का एक्शन.पूर्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द की गई. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देशों का पालन किया. अब एंटनी ब्लिंकन और जेक सुलिवन को गोपनीय जानकारियों तक पहुंचने का अधिकार नहीं होगा. इससे पहले जो बाइडेन तक भी सीक्रेट जानकारियां शेयर किए जाने पर नकेल कसी गई थी.
- पाकिस्तान की यात्रा न करें अमेरिकी नागरिक, जारी हुई एडवायजरी
पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए जारी की है ट्रैवेल एडवायजरी. अमेरिका ने अपने नागरिकों को कहा है वो बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करें. अमेरिका ने कहा है कि “आतंकवाद और हिंसा की वजह से नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर हमले हुए हैं. आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं. परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों और पूजा स्थलों समेत सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया जा सकता है. आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को भी निशाना बनाया है.”
- ब्रिटेन के तट पर दो जहाज टक्कराए, आग लगने पर लोगों ने समंदर में कूदकर बचाई जान
पूर्वी ब्रिटेन के तट के पास एक मालवाहक जहाज ने जेट ईंधन ढोने वाले एक टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों जहाजों में भीषण आग लग गई.ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने ने कई लाइफबोट और एक कोस्टगार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर, एक कोस्ट गार्ड प्लेन और फायरफाइटिंग जहाजों को उत्तरी सागर में रेस्क्यू के लिए उतारा. जिन जहाजों में टक्कर हुई उसमें एक में एक में अमेरिकी फ्लैग लगा हुआ है तो दूसरे में पुर्तगाल का. टक्कर के बाद जहाजों में कई धमाके हुए. जहाज में बैठे 37 लोगों ने समंदर में कूदकर जान बचाई. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है.