जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी घुसपैठ और सीजफायर के उल्लंघन को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा,दुश्मन देश जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए लगातार आतंकवादी भेज रहा है. एलजी मनोज सिन्हा ने स्थानीय लोगों को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मिलकर काम करने की अपील की. कहा, ‘‘हमारी सामूहिक ताकत दुश्मनों और आतंकवादियों का सफाया करने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करेगी और शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.’’
हम एकजुट होकर लड़ेंगे आतंक के खिलाफ जंग: मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में राजौरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान को घेरा है. मनोज सिन्हा ने कहा, “आज हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. दुश्मन लगातार आतंकवादियों को भेजकर हमारी शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जनता के साथ मिलकर आतंकवादियों और उनके समर्थकों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए काम करना चाहिए.क्षेत्र का विकास तभी संभव हो पाएगा जब इस इलाके में शांति और स्थिरता रहेगी, “
हमारी सामूहिक ताकत, दुश्मनों का करेगी सफाया:मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में 1948 में शहीद होने वाले जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. मनोज सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारी सामूहिक ताकत दुश्मनों और आतंकवादियों का सफाया करने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करेगी, शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. गुरु गोविंद सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। उनकी अमर शिक्षाएं हमारे वीर सैनिकों का निरंतर मार्गदर्शन कर रही हैं। उनके दर्शन और मूल्य भारतीय सेना के वीर सैनिकों को आकार देते हैं और उन्हें त्याग, समर्पण, वीरता और बलिदान के लिए प्रेरित करते हैं.”
सीमा पार से घुसपैठ बढ़ी, 3 आतंकी ढेर
हाल ही में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें आतंकियों ने सीमा पार करके भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है. किश्तवाड़ में ऐसे ही 3 आतंकियों का खात्मा किया है, जिसमें जैश का एक कमांडर भी शामिल है. भारत ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में घुसपैठ रोकने और सीजफायर का उल्लंघन को लेकर चेतावनी जारी की है.