Alert Breaking News Middle East War

फिलिस्तीन पर चौधरी बना फ्रांस, नेतन्याहू-मैक्रों का फोन पर झगड़ा

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अपशब्द कहने पर अपने बेटे की फटकार लगाने वाले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और मैक्रों के बीच तीखी नोंकझोंक की खबर सामने आई है. फ्री फिलिस्तीन की बातें कहने वाले मैक्रों को नेतन्याहू ने फोन किया, और बताया जा रहा है फोन पर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. 

नेतन्याहू ने मैक्रों को फोन पर खूब सुनाया कहा, “आतंक का विरोध करो, सपोर्ट नहीं”

मिस्र दौरे से लौटने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य बनाने पर सहमति जताई है और अरब देशों को एकजुट होने का आह्वान किया है. मैक्रों के स्वतंत्र फिलिस्तीन वाले बयान के बाद नेतन्याहू ने उन्हें फोन किया और अपना विरोध दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि इस दौरान नेतन्याहू ने मैक्रों को बोलने का मौका न देते हुए खूब सुनाया है. नेतन्याहू ने कहा, “स्वतंत्र फिलिस्तीन के बाद मिडिल ईस्ट में आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा. अगर आप उसे दर्जा दोगे, तो वो ईरान का गढ़ बन जाएगा. ईरान के कट्टरपंथी यहां पर डेरा डाल देंगे, जिससे लाखों लोगों की जान खतरे में आ सकती है. आप यहूदी लोगों के साथ गलत कर रहे हो.”

कोई बड़ा देश फिलिस्तीन के पक्ष में नहीं तो फ्रांस क्यों उकसा रहा: नेतन्याहू

बताया जा रहा है कि मैक्रों के बयान पर नेतन्याहू इस कदर भड़के हुए थे कि उन्होंने फोन पर ये तक कह दिया कि “अभी तक इस पर किसी भी बड़े देश ने फैसला नहीं किया तो फिर फ्रांस आगे क्यों आ रहा है? कोई भी बड़ा देश स्वतंत्र फिलिस्तीन बनाए जाने की बात नहीं कह रहा है, लेकिन फ्रांस ने ऐसा क्यों कहा. नेतन्याहू का कहना था कि “फ्रांस अपने सहयोगियों को भी उकसा रहा है, जो गलत है.” इसी बात को लेकर मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जोरदार बहस हुई है.

मैं मिडिल ईस्ट में शांति चाहता हूं: मैक्रों

बताया जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू के सवालों का जवाब देते हुए मैक्रों भी उग्र हो गए. मैक्रों का कहना था कि “मैं मिडिल ईस्ट में शांति चाहता हूं. मेरी कोशिश है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग रुके. इसलिए मैंने जून में दर्जा देने का विचार किया है. मेरे साथ कई और देश है, जो फिलिस्तीन को अलग देश का दर्जा देने के लिए तैयार है. मैक्रों के मुताबिक “ अगर फ्रांस की कोशिश पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने की है. हम इसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. इजरायल का इसमें कोई नुकसान नहीं होने वाला है.”

मैंक्रो को अपशब्द कहने पर अपने बेटे याईर पर भड़के थे नेतन्याहू

अमेरिका में रहने वाले नेतन्याहू के बेटे याईर नेतन्याहू ने हाल ही में मैक्रों पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसपर बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे को ही फटकार लगा दी थी. पीएम नेतन्याहू ने बेटे को नसीहत देते हुए लिखा था, कि “आप यहूदी हैं और उनके समर्थन में बात रखना गलत नहीं है, लेकिन भाषा की मर्यादा जरूरी है. बड़े लोगों का जवाब अदब में देने की जरूरत है. न कि इस तरह घटिया भाषा में. ये मुद्दा इतना बड़ा नहीं है कि लोग इस पर चर्चा करें. हमें इजरायल और यहां के लोगों के हित में बात करनी चाहिए. फ्रांस का जो कदम है, वो गलत है और सभी लोग उस पर चर्चा करें.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.