तहव्वुर राणा और मेहुल चोकसी के बाद विदेश में भारत को एक और कूटनीतिक सफलता हाथ लगी है. अमेरिका में पकड़ा गया है भारत का मोस्ट वांटेड और बब्बर खालसा का आतंकी हैप्पी पासिया.
आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. आईसीई ने हैप्पी को कस्टडी में लिया है. हैप्पी पासिया चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक का आरोपी है. पंजाब में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. हाल ही में पंजाब और हरियाणा में कई वारदातों में हैप्पी पासिया का नाम आया था. भारतीय एजेंसियों के डर से विदेश में बैठकर पासिया बब्बर खालसा को संचालित कर रहा था.
हालांकि, हैप्पी की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (आईसीई) और नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है.
अमेरिका में पकड़ा गया बब्बर खालसा का आतंकी कमांडर हैप्पी पासिया
जिस हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) ने कस्टडी में लिया है. उसे खालिस्तानी आतंकियों में खतरनाक और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का मोहरा माना जाता है. आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान में अशांति और दहशत फैलाने कि लिए हैप्पी पासिया ने पिछले 6 महीनों में एक दो नहीं दर्जन भर ग्रेनेड अटैक कराए हैं. ये हमले पुलिस थानों, चौकियों के अलावा, निजी आवासों, धार्मिक स्थलों और नेताओं के घरों में कराए गए हैं. एनआईए ने बब्बर खालसा खालिस्तानी आतंकी संगठन के कमांडर हैप्पी पासिया के सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है. अभी इसी महीने 8 अप्रैल को भी बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक में भी हैप्पी पासिया का ही नाम आया था. हैप्पी पासिया ने इस अटैक को बाबा सिद्दीकी के शूटर जीशान को अंजाम दिलवाया था. लेकिन चौकस पंजाब पुलिस और एजेंसियों ने 12 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया था.
पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी और गैंगस्टर वारदातों में हैप्पी पासिया का हाथ
विदेश में बैठा हैप्पी पासिया जांच एजेंसियों का सिरदर्द बना हुआ था. पिछले 6 महीने में ग्रेनेड हमलों की कई वारदातें हुईं. पिछले साल अक्टूबर से लेकर इस महीने यानी अप्रैल तक की वारदातों पर गौर किया जाए तो ग्रेनेड अटैक की कई वारदातें हुईं और वो भी ही तरीके की. जांच में खुलासा हुआ की हमलों की साजिश पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने आईएसआई के साथ मिलकर रची तो उन साजिशों को अंजाम देने के लिए हैप्पी पासिया को जिम्मेदारी सौंपी गई. विदेश में रह रहा हैप्पी पासिया, पंजाब और हरियाणा के भोले भाले युवाओं को पैसों की लालच देकर ब्रेन वॉश करके अपने गैंग में शामिल करता और ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिलवाता था. 8 अप्रैल को भी बीजेपी नेता के घर ऐसा ही हमला किया गया था.
हिरासत के बाद प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज, यूपी, बिहार तक फैला था पासिया का जाल
अमेरिका में हिरासत के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण की संभावना पर काम कर रहा है. पिछले महीने 8 मार्च को थाईलैंड और पुर्तगाल भाग रहे बब्बर खालसा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. दो आतंकियों को कौशांबी तो दूसरे को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. जांच में खुलासा हुआ कि सारे आतंकी हैप्पी पासिया और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंडा के कहने पर महाकुंभ में धमाके को अंजाम देने वाले थे. लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते बब्बर खालसा के नापाक मंसूबों को अंजाम नहीं दिया जा सका. हैप्पी नहीं चाहता था कि उसके गुर्गे भारत में पकड़े जाएं, लिहाजा अपने गुर्गों को पुर्तगाल और थाईलैंड भगाना चाहता था. लेकिन पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर हैप्पी पासिया की काले कारनामों का काला चिट्ठा खोल दिया.
पंजाब में वो वारदातें, जिसने उड़ाई थीं एजेंसियों की नींद
अप्रैल 2025, जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक, हैप्पी पासिया का आया नाम, 2 गुर्गे गिरफ्तार
मार्च को अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर विस्फोट
फरवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास जबरदस्त विस्फोट किया गया था
फरवरी को गुरदासपुर के रायमल में एक पुलिसकर्मी के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ
जनवरी, 2025 अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमला, गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने जिम्मेदारी ली
जनवरी अमृतसर में एक निजी नागरिक राजिंदर कुमार के घर के बाहर ग्रेनेड फटा
दिसंबर 2024, नवांशहर (एसबीएस नगर) में अंसारो पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला
दिसंबर 2024 अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हुआ हमला
दिसंबर 2024 बटाला के घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन पर एक और विस्फोट हुआ
दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला
नवंबर 2024 अमृतसर के गुरबख्श नगर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया