Alert Breaking News Reports

यूएस वेटरन ने किया विमान का हाईजैक, हवा में अटकी सांसे

अमेरिका के बेलीज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पूर्व सैनिक ने उड़ान के दौरान छोटे विमान को हाईजैक कर लिया. विमान हवा में घंटे भर से ज्यादा लहराता रहा, और पूर्व सैनिक जहाज के अंदर यात्रियों को डराता-धमकाता रहा और हाईजैकिंग करने वाले शख्स ने यात्री पर चाकू से भी हमला किया. पायलट समेत 3 यात्री चाकू के अटैक में घायल हुए, लेकिन एक यात्री की हिम्मत से हमलावर मारा गया और प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकी.

पूर्व अमेरिकी सैनिक बना किडनैपर, 2 घंटे तक हवा में लहराता रहा विमान 

गुरुवार को एक अमेरिकी पूर्व सैनिक ने छोटे विमान को हाईजैक कर लिया. ये विमान बेलीज की मैक्सिको सीमा के पास एक छोटे से शहर कोरोजल से उड़ान भरकर सैन पेड्रो के लोकप्रिय टूरिस्ट स्थल की ओर जा रहा था. इस दौरान इस ट्रिपोर एयर के विमान में 14 यात्री और दो चालक दल के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान अकिनीला टेलर नाम के शख्स ने विमान को हाईजैक कर लिया. हाईजैक होने के बाद विमान लगभग दो घंटे तक आसमान में मंडराता रहा और हाईजैकर, यात्रियों से भिड़ता रहा. विमान के तटीय शहर लेडीविले के एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले पुलिस के हेलीकॉप्टर ने भी पीछा किया. बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी के एक बयान के अनुसार, बेलीज के अधिकारियों ने हाईजैकिंग की खबर के तुरंत बाद इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया. 

पायलट और यात्री ने दिखाई हिम्मत, घायल होने के बावजूद विमान को कराया लैंड, हमलावर हुआ ढेर

हाईजैकर ने इस दौरान यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. पायलट के साथ-साथ 2 और यात्री बुरा तरह से घायल हुए. लेकिन एक घायल यात्री ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हाईजैकर को गोली मार दी और पायलट ने इतने दबाव के बावजूद विमान को सुरक्षित लैंड कराया. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स के मुताबिक, “हाईजैकिंग की इस घटना में विमान में सवार दो यात्रियों और एक पायलट पर हमला किया, जिससे तीनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. एक यात्री की हालत गंभीर है. उसके पीठ और फेफड़ों में चाकू लगा है. पुलिस प्रमुख ने कहा, “हम उसके लिए दुआ कर रहे हैं, वह हमारा हीरो है”

हमलावर की हुई पहचान, मोटिव की जांच

बेलीज पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने हाईजैकर की पहचान अकिनीला टेलर के रूप में की. पुलिस आयुक्त के मुताबिक, “हमलावर एक अमेरिकी की पूर्व सैनिक है. पुलिस आयुक्त का दावा है कि आरोपी टेलर देश से बाहर जाना चाहता था, इसके लिए वह विमान में और ईंधन की मांग कर रहा था.” बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि “अमेरिकी अधिकारियों को घटना का मकसद नहीं पता है. इसलिए बेलिजियन अधिकारियों के साथ मिलकर यह जांच कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ था.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.