Alert Breaking News Reports

कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या, गुत्थी अनसुलझी

कनाडा में सनसनीखेज वारदात हुई है. अंधाधुंध फायरिंग में भारतीय छात्रा की दर्दनाक मौत से सनसनी फैल गई. 21 वर्षीय छात्रा बस का इंतजार कर रही थी इसी दौरान फायरिंग हुई, जिसके चलते छात्रा गंभीर तौर पर घायल हो गई और इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधवा के रूप में हुई है. वह ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी.

पूरी घटना क्या है, पुलिस ने शुरु की जांच

कनाडा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी. एक काली कार के यात्री ने एक सफेद सेडान पर गोलियां चलाईं. तभी एक गोली बस स्टैंड पर खड़ी एक लड़की को लग गई. गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत बाद काली कार में सवार यात्री घटनास्थल से फरार हो गए. गोलियां पास के एक घर की पिछली खिड़की में भी घुस गईं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने हरसिमरत रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ घायल अवस्था में पाया. पुलिस ने कहा, गोलीबारी की शिकार छात्रा निर्दोष थी, जो दो वाहनों में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हो गई. पुलिस ने दावा किया है इलाके के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी, छात्रा की मौत पर जताया दुख

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक पोस्ट में कहा, ‘ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम सब बहुत दुखी हैं.’ भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने न्याय सुनिश्चित करने को कहा है. आपको बता दें कि कनाडा में अप्रैल के महीने में 2 भारतीय लोगों की हत्या हुई है, इससे पहले 5 अप्रैल को भी एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. 

पंजाब के तरनतारन की रहने वाली थी हरसिमरत, शोक में परिवार

हरसिमरत कौर रंधावा पंजाब के तरनतारन जिले में मौजूद श्री गोइंदवाल साहिब नामक की निवासी थी. हरसिमरत कौर दो साल पहले पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी. जैसे ही परिवार को हरसिमरत कौर की मौत की खबर मिली घर में कोहराम मच गया. परिवार ने बेटी का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है. घटना पर विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने परिवार से दुख जाहिर करते शव को भारत लाने लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.