Breaking News Geopolitics Middle East

इजरायल ने किया The Diplomat का वेलकम, राष्ट्रपति ने ईरान-हमास के खिलाफ मांगा सहयोग

इजरायल पहुंच चुके हैं “द डिप्लोमैट” वाले राजदूत जेपी सिंह. इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने जे पी सिंह से मुलाकात की और भारत के नए राजदूत जेपी सिंह ने इजरायल में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर अपना परिचय पत्र सौंपा. इस दौरान इजरायली राष्ट्रपति ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ की.

इजरायली राष्ट्रपति ने कहा, “हम भारत और भारत के नेतृत्व का सम्मान करते हैं.” जेपी सिंह से मुलाकात के दौरान, ईरान के परमाणु ताकत और बंधकों को लेकर भी बातचीत हुई. 

भारत-इजरायल को मिलकर रणनीतिक मुद्दों पर काम करना चाहिए: राष्ट्रपति हेर्जोग

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भारत से रणनीतिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करने का आग्रह किया है और राजदूत जेपी सिंह से मिलकर आईएमईसी परियोजना को दुनिया का भविष्य बताया है. इसहाक हर्जोग ने अपने बयान में कहा, “भारत और इजरायल को एक साथ आकर रणनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए, जैसे बंधकों को वापस लाना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना, शांति और समावेश की दिशा में बढ़ना, देशों को जोड़ने वाला संपर्क और दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करना.”

इजरायली राष्ट्रपति ने जे पी सिंह का ध्यान आईएमईसी (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर) की ओर खींचा. कहा, “ये सिर्फ हमारे क्षेत्र का नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका, पूर्वी एशिया, और ऑस्ट्रेलिया तक का भू-रणनीतिक परिदृश्य बदल देगा. इजरायल और भारत के बीच संपर्क से पूरी दुनिया की दिशा बदल सकती है.” (https://x.com/indemtel/status/1914223727702614517)

7 अक्टूबर हमले के बाद भारत हमारे साथ खड़ा रहा:इजरायली राष्ट्रपति

इजरायली राष्ट्रपति ने कहा, “बंधकों की वापसी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक आखिरी बंधक सुरक्षित वापस नहीं आ जाता. बंधक नरक में जी रहे हैं और हम इसके लिए बहुत चिंतित हैं. राष्ट्रपति ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा, 7 अक्टूबर से ही भारत इजरायल के साथ खड़ा रहा है.” 

भारत के नेतृत्व का हम सम्मान करते हैं:इजरायली राष्ट्रपति

इजरायल में भारत के नए राजदूत जेपी सिंह से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, “हम भारत और उसके नेतृत्व का सम्मान करते हैं. इजरायली लोग आपके देश को बहुत पसंद करते हैं. मैं बेसब्री से भारत आने और भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का इजरायल में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं.’ भारत के नए राजदूत का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “आपके कार्यकाल के लिए मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं, हमारे संबंध और ऊंचाई को छुएंगे.”

संवाद और कूटनीति ही शांति का रास्ता, बंधकों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं: जे पी सिंह

भारतीय राजदूत जेपी सिंह ने कहा, “भारत और इजरायल की रणनीतिक साझेदारी काफी मजबूत रही है, खासतौर पर जब कभी संकट आया है, दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. हमें इसे और आगे बढ़ाना है.  हम कृषि, जल प्रबंधन, आईटी क्षेत्र और रक्षा में मिलकर काम कर रहे हैं. आईएमईसी बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है, भारत की मेजबानी जी20 के सम्मेलन के दौरान आईएमईसी की घोषणा हुई थी और यह भारत की सभ्यता को यूरोप और अटलांटिक महासागर के किनारों से जोड़ेगा.”

जेपी सिंह ने आई2यू2 ग्रुप का भी जिक्र करते हुए कहा, “यह भारत, इजरायल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात का ग्रुप है, जो पश्चिम एशिया में संपर्क और सहयोग बढ़ाने के लिए बनाया गया है.” जे पी सिंह ने कहा, “हम सब एक कठिन समय से गुजर रहे हैं और क्षेत्र में शांति पाने का रास्ता सिर्फ संवाद और कूटनीति ही है. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी बंधक जल्द और सुरक्षित लौटें.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.