Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

छेड़ा है तो छोड़ेंगे नहीं! कश्मीर में अमित शाह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुस्से में है देश. जगह-जगह पाकिस्तान का झंडा जलाया गया, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई. सुरक्षाबलों पर निशाना बनाने वाले आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह बिना वक्त गंवाए श्रीनगर पहुंच चुके हैं. अमित शाह ने पहले दिल्ली में और फिर श्रीनगर पहुंचकर हाईलेवल बैठक की है. 

सऊदी अरब से हालात पर नजर रख रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी फिलहाल सऊदी अरब दौरे पर हैं, लेकिन वो वहां से पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी वारदात के बाद गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और अमित शाह ने पीएम मोदी को पूरी घटना को लेकर ब्रीफ किया है. पीएम मोदी के निर्देश के बाद ही गृहमंत्री अमित शाह वारदात के कुछ ही घंटों बाद श्रीनगर पहुंच चुके हैं.

नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमली की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.’

हमले के दोषियों को कड़ी सजा देंगे:अमित शाह

पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर रवाना होने से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक बैठक की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय, खुफिया प्रमुख और सभी सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. अमित शाह ने श्रीनगर में भी सुरक्षा समीक्षा की है. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा, कि आतंकियों को सजा दी जाएगी और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे.

नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी, एलजी ने भरी हुंकार, हमले के बाद किसने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दो टूक कहा है कि “कोई भी आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे.”

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है, “मैं स्तब्ध हूं. पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद घृणित है. इस हमले के अपराधी दरिंदे हैं, अमानवीय हैं, और तिरस्कार के पात्र हैं. घायल लोगों की निगरानी करने के लिए मेरे सहयोगी अस्पताल पहुंच चुके हैं.” 

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमला को कायराना बताया है. रविंदर ने कहा कि “पाकिस्तान के आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों का सामना नहीं कर सकते इसलिए निहत्थे और मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया.” 

पहलगाम के पूर्व विधायक और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के महासचिव रफी अहमद मीर ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें लगा था कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है. हमें उम्मीद है कि सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और पता लगाएगी कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, मैं पर्यटकों से आग्रह करता हूँ कि वे किसी भी बात से न डरें, हम उनकी मदद के लिए यहाँ हैं…”

जहन्नुम की आग में जलेंगे आतंकी, कश्मीरी आजीविका के दुश्मन आतंकी:सज्जाद लोन

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा, “आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता. वे चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर से निकल जाएं और कश्मीरी आजीविका के किसी स्रोत के बिना गुलाम बनकर रहें. वे हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं. वे आतंकवादी हैं. निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है. उन्हें न यहां माफ़ी होगी, न ही आगे माफ़ी मिलेगी…ऐसे लोग जहन्नुम की आग में जलेंगे.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.