Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

पहलगाम हमले का वीडियो, फायरिंग करते दिखे आतंकी

पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में रोते बिलखते लोगों और मदद के लिए गुहार लगा रही महिलाओं के वीडियो के बाद सामने आया है आतंकियों की क्रूरता का वीडियो. आतंकियों ने कितनी बेरहमी से पर्यटकों को मार डाला. पहले धर्म पूछा और चुन-चुन कर हिंदुओं पर हमला किया, इसका सबूत वीडियो में कैद हुआ है. 

आतंकियों का वीडियो आया, दिखे 2 आतंकी

पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दो आतंकी दिखाई दे रहे हैं. सामने आए वीडियों में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज भी सुनाई दे रही है. चश्मदीदों के मुताबिक आतंकियों ने लोगों पर बेहद करीब से गोली मारी. निर्दयी आतंकियों ने सिर के पास तो कई लोगों के सीने में गोली मारी. हालात ये थे कि लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे. आतंकियो के हाथों में एके 47 समेत दूसरे संवेदनशील हथियार थे.

दोपहर के वक्त जब थी पर्यटकों की भीड़, उस वक्त किया हमला

पहलगाम का बैसरन इलाका पहाड़ी क्षेत्र है. वहां आसानी से नहीं आया-जाया जा सकता. इसलिए लोग पिट्ठू और घोड़े की मदद से बैसरन में प्रकृति का नजारा देखने पहुंचते हैं. आतंकियों ने ये हमला दोपहर 2 बजे के बाद किया. एक प्वाइंट पर जहां पर्यटक नजारे का लुत्फ ले रहे थे और कुछ खाना खा रहे थे, तो हथियारबंद आतंकवादी पुलिस की वर्दी पहनकर पहाड़ियों के नीचे पर्यटकों के पास आ गए. आतंकियों ने पर्यटकों की पहचान पूछी. महिलाओं और बच्चों को अलग किया और पुरुषों से धर्म पूछ पूछकर बेहद नजदीक से गोलियां चलाकर मार डाला. 

पीओके में लगा था आतंकियों का मजमा, हमास था मौजूद

इस हमले के तकरीबन 3 दिन पहले ही पीओके में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ हमास के आतंकी नजर आए थे. तीन महीने में दूसरी बार हुआ था जब हमास के आतंकियों का पाकिस्तान में स्वागत किया गया. माना जा रहा है कि जैश और लश्कर के आतंकियों को हमास के आतंकियों ट्रेनिंग दे रहे थे. वहीं आतंकियों की प्लानिंग में पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान ने आग में घी डालने का काम किया. असीम मुनीर ने आतंकियों को हिंदू और मुसलमान के नाम पर भड़काया था और कश्मीर को गले की नस बताया था. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.