Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

चीन-रूस के सामने रोया पाकिस्तान, नरसंहार के बाद कर रहा अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग

पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत के ताबड़तोड़ कूटनीतिक एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने लगाई है चीन और रूस से गुहार. पाकिस्तान ने मांग की है कि चीन और रूस की भागीदारी में पहलगाम आतंकी हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच हो.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन और रूस से गिड़गिड़ा रहे हैं और कहीं ना कहीं भारत के खिलाफ मदद मांग रहे हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बातचीत की है. पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के निष्पक्ष जांच को सही ठहराया है.

पीएम मोदी की हुंकार के बाद शहबाज ने लगाई अंतरराष्ट्रीय गुहार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई से पहले रचा है ऐसा चक्रव्यूह, जो पाकिस्तान को भेद पाना मुश्किल लग रहा है. भारत के पक्ष में खड़े हैं अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस जैसे ताकतवर देश. ऐसे में पाकिस्तान अपनी बात कहने और सुनाने के लिए तड़प रहा है. पाकिस्तान ने चीन और रूस दोनों से ही गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की पैरवी की है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूस की मीडिया से कहा है कि “रूस, चीन या पश्चिमी देशों को इस संकट में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. वे एक अंतरराष्ट्रीय जांच दल गठित कर सकते हैं, जो यह इन्वेस्टिगेट करें कि भारत या मोदी झूठ बोल रहे हैं या सच.”

आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का प्रस्ताव रखा है. केवल बयानों से कुछ नहीं होगा, असल में कुछ ठोस सबूत होने चाहिए कि पाकिस्तान इस हमले में शामिल था.”

चीन के विदेश मंत्री से पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने की फोन पर बात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बातचीत की है. बातचीत में चीन ने बताया कि वह हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर नजर बनाए हुए है. बातचीत के दौरान इशाक डार ने कहा कि “वह आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है और पाकिस्तान तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम का विरोध करता है.” पाकिस्तान चीन और इंटरनेशनल समुदाय के साथ इस मुद्दे को लेकर संपर्क में रहेगा.  चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि “पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद के खिलाफ लिए गए फैसलों का समर्थन करता है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है.”

इशाक डार ने पहलगाम के आतंकियों को बताया था फ्रीडम फाइटर 

पहलगाम नरसंहार पर पाकिस्तान की खाल उतरती नजर आ रही है. पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम के आतंकियों को “स्वतंत्रता सेनानी” करार दिया है. इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में इशाक डार ने कहा है कि “जिन्होंने हमला किया वो फ्रीडम फाइटर हो सकते हैं.”वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि इस्लामाबाद तीन दशक से आतंकियों को पनाह दे रहा है और ट्रेनिंग भी देता आया है. पाकिस्तान और उसके नेताओं के बयान से साफ है कि कैसे पाकिस्तान की आर्मी, सरकार सब आतंकियों को न सिर्फ पालते पोसते हैं, बल्कि आतंकियों के आगे नतमस्तक हैं. 

सवाल ये है कि क्या अंतरराष्ट्रीय मंच के पीछे मुंह छिपाने से पाकिस्तान के पाप धुल जाएंगे. अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों को अच्छे से पता है कि कैसे पीओके में आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं और भारत के लोगों का गला काटने की बात कहते हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.