Breaking News India-Pakistan Islamic Terrorism

शहबाज के निकले आंसू, UN महासचिव ने की मध्यस्थता की पहल

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से सीधे बात. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को भी कॉल करके आतंकियों के खिलाफ एक्शन में सहयोग देेने की सलाह दी है. साथ ही यूएन ने ये भी कहा है कि वो दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने में मदद करने के लिए तैयार है.

एस जयशंकर को गुटेरेस ने समझाया कि टकराव से बचना है जरूरी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पहलगाम नरसंहार की एक बार फिर से कड़े शब्दों में निंदा की है. जयशंकर को कॉल करके गुटेरेस ने कहा है कि किसी भी तरह के टकराव की स्थिति से बचना जरूरी है, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही गुटेरेस ने ये भी कहा, कि इस मौजूदा तनाव को कम करने के किसी भी प्रयास में मदद देने के लिए तैयार है. वहीं बातचीत के बाद एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट लिखकर बताया कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात हुई.

एस जयशंकर ने लिखा, यूएन महासचिव ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की, जिसकी हम सराहना करते हैं. इस घटना में जवाबदेही तय करने के महत्व पर सहमति बनी. भारत प्रतिबद्ध है कि इस हमले के साजिशकर्ताओं, समर्थकों और दोषियों को कटघरे में लाया जाएगा. 

गुटेरेस के सामने कश्मीर पर फिर रोने लगे शहबाज शरीफ

पाकिस्तान, कश्मीर पर रोना नहीं छोड़ रहा. यूएन महासचिव से बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के आरोपों को खारिज किया. इसके साथ ही शरीफ ने यूएन से अनुरोध किया वह जम्मू-कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप सुलझाने में भूमिका निभाए. शहबाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि. हम हर प्रारूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं और भारत के निराधार आरोपों को खारिज करते हैं और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते है.

पाकिस्तान सेना के पूर्व कमांडो ने बरसाई थी पर्यटकों पर गोलियां

सवाल ये है कि पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ जिस जांच की बात कर रहे हैं, पहले तो उन्हें खुद ये देखना और मानना चाहिए कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडो ने ही हमला किया है. पहलगाम आतंकी हमले की जांच में जुटी एजेंसियों को इस बात के सबूत मिले हैं कि जिन आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को मारा है.खुलासा हुआ है कि पहलगाम में निहत्थे लोगों को बेरहमी से मारने वाला आतंकी हाशिम मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) का पैरा कमांडो रह चुका है.

मूसा, पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है. मूसा अब लश्कर के साथ काम कर रहा है और उसे जम्मू और कश्मीर में गैर स्थानीय और सुरक्षाबलों के बीच दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया था.बताया जा रहा है कि मूसा को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों सहित गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था. कट्टर होने के कारण हाशिम को भारत में हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.