प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सेना को टारगेट और टाइम की खुली छूट के बाद पाकिस्तान सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. शहबाज के मंत्रियों की नींद उड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देर रात करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
तरार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है. वहीं भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने परमाणु हथियारों का राग अलापा है.
24-26 घंटे में भारत करेगा हमला: पाकिस्तान के सूचना मंत्री
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना को झूठे बहाने के रूप में इस्तेमाल करके अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है.” तरार ने कहा कि “किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है. पाकिस्तान ने खुले दिल से जांच की पेशकश की है.” अताउल्लाह तरार बोले, “हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं.”
मरियम नवाज भी कूदीं, पिता नवाज की नसीहत को किया नजरअंदाज
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी तनाव को और बढ़ा दिया है. मरियम नवाज ने कहा, ‘‘आज भारत-पाक सीमा पर तनाव का माहौल है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को देश की रक्षा के लिए ताकत दी है. हम एक परमाणु शक्ति (संपन्न देश) हैं, इसलिए पाकिस्तान पर कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता. हमारी राजनीतिक विचारधारा चाहे कुछ भी हो, हमें बाहरी हमले के खिलाफ सेना के साथ खड़ा होना चाहिए.’’ (https://x.com/__phoenix_fire_/status/1917439893640261784)
नवाज ने दी है भाई शहबाज का सलाह, भारत से न लो पंगा
भारत के साथ बढ़ी टेंशन के बीच शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मीटिंग की है. इस बैठक में शहबाज शरीफ से नवाज शरीफ ने कहा है कि “पाकिस्तान को बुद्धिमानी से और शांत रहकर काम करना चाहिए. नवाज शरीफ ने शहबाज से कहा है कि उनके मंत्री और नेता भारत के खिलाफ ऊलजलूल बयानबाजी न दें और चुप रहें, ताकि भारत के खिलाफ और टेंशन न बढ़े. शांति से ही बात बन सकती है. अगर युद्ध करोगे, तो इससे पाकिस्तान का ही नुकसान होगा.
नवाज शरीफ की कोशिश वार्ता शुरू करने की है. नवाज ने कूटनीतिक बातचीत करने को कहा है, साथ ही सलाह दी है कि “भारत के खिलाफ आक्रामक नहीं होना चाहिए.”