Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, क्या है सेना का बयान?

भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान बौखलाहट देखी जा रही है. पाकिस्तान लगातार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के 3 सीमावर्ती जिलों के कई सेक्टरों में लगातार सातवीं बार नियंत्रण रेखा यानी कि गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है. 

छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रहा है पाकिस्तान:सेना

सेना ने एलओसी पर चल रही गोलीबारी की जानकारी दी है. सेना के प्रवक्ता ने कहा, “30 अप्रैल से 1 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की. भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया.”

आपको बता दें की पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर बातचीत की थी. जिसमें पाकिस्तान को सीजफायर के उल्लंघन को लेकर चेतावनी दी गई थी. 

सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर्स में पाकिस्तान की फायरिंग

पाकिस्तान ने राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर्स पर कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. मंगलवार से तेज शुरु की गई गोलीबारी जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गई.

भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर युद्धविराम को फिर से लागू करने पर सहमति जताई थी. हालांकि अब स्थिति काफी बदल चुकी है और यहां लगातार तनाव बना हुआ है.  28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की. इससे पहले  27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.

पाकिस्तान की ओर से शुरु की गई ताजा फायरिंग के चलते सीमा से सटे गांवों में हाईअलर्ट हैं और गांववालों को समझाया गया है कि उन्हें क्या करना है. 

भारतीय एयरस्पेस ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलेंपाकिस्तान के लिए भारत में हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. ये क्षेत्र 23 मई तक बंद किया गया है. यानि पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से उड़ान नहीं भर पाएंगे. पाकिस्तानी सैन्य विमान हों या कॉमर्शियल विमान, उन्हें अब उड़ान भरने के लिए लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा. भारत ने नोटिस टू एयरमैन जारी किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की हाई लेवल मीटिंग हुई थी, जिसके बाद एयरस्पेस बंद करके पाकिस्तान को झटका दिया गया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.