Breaking News Conflict India-Pakistan

आईएसआई चीफ बना पाकिस्तान का एनएसए, मुल्ला मुनीर की तख्ता-पलट की तैयारी

युद्ध की आहट के बीच पाकिस्तान ने अपने एनएसए की नियुक्ति कर दी है. पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है.

आसिम मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के प्रमुख के पद पर तैनात किया गया था. मलिक, आर्मी चीफ असीम मुनीर का करीबी है और इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे आसिम मलिक की चेहरा थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद टेंशन के बीच आनन फानन में ये नियुक्ति की गई है.

पाकिस्तान में पहली बार आईएसआई चीफ और एनएसए के पद पर एक चेहरा

पाकिस्तानी सरकार ने अपनी अधिसूचना में कहा है, ‘लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. आसिम मलिक पाकिस्तान के 10वें एनएसए हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा आईएसआई प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्तान में एनएसए का पद अप्रैल 2022 से खाली था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (इमरान खान की पार्टी) सरकार को हटा दिया गया था. उस समय डॉ. मोईद यूसुफ एनएसए थे. 

भारत के कट्टर विरोधी माने जाते हैं आसिम मलिक

आईएसआई चीफ और एनएसए के पद पर तैनात हुए आसिम मलिक तो भारत का वह कट्टर दुश्मन माना जाता है, क्योंकि आईएसआई के इशारे पर ही कश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है. आईएसआई ही पाकिस्तानी आर्मी के साथ मिलकर युवाओं का धर्म और जिहाद के नाम पर भड़काती है. हाल के दिनों में भारत में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके पीछे आसिम मलिक और असीम मुनीर का ही दिमाग बताया जाता है. पहलगाम नरसंहार में भी आईएसआई का नाम सामने आया है. 

बलूचिस्तान और वजीरिस्तान में अहम सैन्य अभियानों का नेतृत्व करने के कारण एनएसए के पद पर आसिम मलिक के नाम पर भरोसा जताया गया है. आसिम मलिक ने बांग्लादेश में भी अपना नेटवर्क बढ़ाया है और भारत के खिलाफ साजिश रचने के तहत कुछ महीने पहले (इस साल जनवरी में) आसिम मलिक की ऑर्डर पर आईएसआई के बड़े अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सटे संवेदनशील इलाके में पहुंचे थे, जो चिकन नेक के करीब था. 

आसिम मलिक के आईएसआई चीफ रहते भड़के थे पाकिस्तान में दंगे 

आसिम मलिक ने ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पार्टी के अन्य नेताओं को जेल में डालने में अहम भूमिका निभाई थी.

मलिक के कार्यकाल में ही इमरान खान की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. 23 सितंबर 2024 को नदीम अंजुम की जगह आसिम को आईएसआई का डीजी बनाया गया था.  

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.