Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

इंच-इंच से मिटेगा आतंकवाद, अमित शाह का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

पहलगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकी को हम चुन चुनकर मारेंगे.
—-गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकार किसी भी आतंकी को नहीं बख्शेगी. पहलगाम के हमले की बाद अगर वो समझ रहे है कि ये उनकी जीत है। तो गलत समझ रहे हैं.

ये नरेंद्र मोदी का भारत है, किसी आतंकी को नहीं बख्शेंगे: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम नरसंहार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आज कोई ये ना समझ ले कि हमारे 27 लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत गए हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा. कोई कायराना हमला करके सोचता है कि ये हमारी जीत है तो ये समझ ले कि चुन-चुन कर बदला होगा. ये नरेंद्र मोदी का भारत है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चाहे वामपंथी उग्रवाद हो या फिर कश्मीर का मुद्दा अगर कोई कायराना हरकत करता है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.’

इंच-इंच भूमि से मिटेगा आतंकवाद, भारत को मिला दुनिया का साथ:अमित शाह

अमित शाह ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देने के अलावा ये भी कहा, आज फिर से ये संकल्प याद दिलाना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.  इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे. लामबंद होकर दुनिया के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं. जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक उनको दंड दिया जाएगा.  ‘

सिर्फ जान गंवाने वालों का दुख नहीं, पूरे देश का दुख है: अमित शाह

अमित शाह ने जान गंवाने वाले निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों के परिवार को एक बार फिर सांत्वना दी. अमित शाह ने कहा, कि पहलगाम में जो हमारे भाई बहन आतंक के भेट चढ़े उनको श्रद्धांजलि. उनके परिवार से कहना चाहता हूं ये दुख सिर्फ उनका नहीं पूरे देश का दुख है. हम पूरे देश को बताना चाहते हैं कि देश के PM आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. दोषियों और उनके आकाओं को सजा देकर रहेंगे. 

पाकिस्तान को महंगी पड़ रही भारत की कूटनीतिक घेराबंदी

पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक एक्शन लिए गए हैं. सिंधु नदी का जल रोकने के अलावा पाकिस्तानियों को भारत से बाहर किया गया है, चाहे वो राजनयिक हों या फिर पाकिस्तान से आए हुए सैलानी. इसके अलावा बुधवार को भारत ने एयर स्पेस भी बंद करके पाकिस्तान को झटका दिया है. पाकिस्तान के लिए भारत में हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. ये क्षेत्र 23 मई तक बंद किया गया है. यानि पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से उड़ान नहीं भर पाएंगे. पाकिस्तानी सैन्य विमान हों या कॉमर्शियल विमान, उन्हें अब उड़ान भरने के लिए लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.