Breaking News Classified Kashmir Reports

पहलगाम नरसंहार पर सियासत तेज, कांग्रेस का खुफिया रिपोर्ट को लेकर दावा,

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने कहा, पूरा विपक्ष पहलगाम नरसंहार को लेकर सरकार के साथ है. महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, भारत सरकार जो एक्शन लेगी हमारा पूरा सपोर्ट है. इन सब बयानबाजी को पलटते हुए देश में शुरु हो गई है पहलगाम नरसंहार पर सियासत. ठीक वैसी ही सियासत जो उरी और पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल और एयरस्ट्राइक को लेकर शुरु हुई थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप है कि पहलगाम नरसंहार को लेकर सरकार के पास खुफिया जानकारी थी, तीन दिन पहले पीएम मोदी को रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए ही पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द किया.

पहलगाम नरसंहार से 3 दिन पहले पीएम मोदी को मिली थी खुफिया रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए. पहलगाम हमले में केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए खरगे ने कहा, पहलगाम हमले से तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए खरगे बोले, खुफिया रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए. वहीं बीजेपी ने खरगे के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. 

पहलगाम सरकार की विफलता, खुफिया रिपोर्ट के बाद भी क्यों नहीं उठाए कदम

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार ने इसे स्वीकार किया है और अब वे इसमें सुधार करेंगे. अगर सरकार इस बारे में जानती थी तो उन्होंने कुछ किया क्यों नहीं?जब प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई थी, तो वही सूचना सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस बल को क्यों नहीं दी गई? प्रधानमंत्री ने तो अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, जिसके चलते 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. जब सरकार खुफिया विफलता स्वीकार कर रही है, तो उसे मौतों की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. कांग्रेस पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर कदम का समर्थन करती है, लेकिन सरकार को सुरक्षा उपायों में चूक नहीं करनी चाहिए.”

देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष:रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है. इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है.”

कश्मीर में आई आपदा और खराब मौसम के कारण रद्द हुआ था पीएम मोदी का दौरा

पीएम मोदी पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. लेकिन आपको बता दें कि 19 अप्रैल को पीएम मोदी श्रीनगर जाने वाले थे. पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के आखिरी हिस्से को शुरु करने वाले थे. इसके अलावा पीएम मोदी कश्मीर में 2 वंदे भारत की सौगात देने वाले थे, लेकिन जिस वक्त पीएम मोदी कश्मीर का दौरान करने वाले थे, उस वक्त रामबन में भयंकर लैंडस्लाइड के बाद तबाही मची थी. खराब मौसम के चलते पीएम का दौरा रद्द होने की जानकारी दी गई थी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *