- रक्षा मंत्री की फोटो में दिखा फतह 2 को मार गिराने वाला एमआरसैम मिसाइल
श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिखाई सेना की ताकत. श्रीनगर में सैनिकों के साथ जो फोटो खिंचवाते वक्त बैकग्राउंड में एमआरसैम यानी मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (बराक) दिखाई दी. इसी बराक ने पाकिस्तान के फतह 2 मिसाइल को सिरसा में मार गिराया था. पाकिस्तान ने फतह 2 को दिल्ली ओर दागा था, लेकिन मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल को सिरसा में गिरा दिया गया था.
- पठानकोट एयरबेस में आर्मी चीफ ने दिखाई सेना की ताकत
पाकिस्तान के झूठे दावों की खुल रही है पोलपट्टी. थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पंजाब के उंची बस्सी और पठानकोट एयरबेस पहुंचकर जेडयू-23, शिल्का, एल-70 और आकाश मिसाइल सिस्टम के साथ फोटो खिंचवाई. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम किया था. पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत के पठानकोट एयरबेस को नुकसान पहुंचाया गया है.
- टैंक पर चढ़ शहबाज की नौटंकी, लोगों ने उड़ाया मजाक
पाकिस्तान स्थित सियालकोट के पसरूर आर्मी छावनी में पीएम शहबाज शरीफ की नौटंकी का खूब उड़ाया जा रहा है मजाक. टैंक के ऊपर ही असीम मुनीर और एयर मार्शल बाबर की पीठ ठोंकी, तो दोनों ने सैल्यूट किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, शहबाज शरीफ, पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं, तो काला चश्मा पहले शहबाज शरीफ ने कहा, कि पाकिस्तानी सेना की बहादुरी पर किताब लिखी जाएगी. पीएम मोदी ने एस 400 और मिग 29 दिखाया, तो शहबाज शरीफ ने झाड़ और घास चढ़े टैंक को दिखाया.
- 18 मई तक बढ़ाया गया सीजफायर: इशाक डार
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने संसद में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई तक बढ़ा दिया गया है. डार ने आरोप लगाया कि भारत ने पहले हमला किया और फिर पाकिस्तान ने जवाब दिया. इशाक डार ने संसद में कहा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फोन पर कहा था कि युद्ध पाकिस्तान ने नहीं, अमेरिका ने शुरु किया था. इशाक डार ने संसद में बिना सबूत दिए हुए कहा, कि पाकिस्तान ने भारत के कई एयरबेस को नुकसान पहुंचाया.
- पाकिस्तान को बर्बाद करके इतिहास रचेंगे: बलूचिस्तान आर्मी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोह की चिंगारी उठी. बलूचिस्तान की सेना ने कहा, “हम एक ऐसा इतिहास रचने जा रहे हैं जिसे पूरी दुनिया देखेगी. हम पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे.” बलूचिस्तान आर्मी का बयान इसलिए अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही बड़े बलूच नेता ने पाकिस्तान से आजादी का ऐलान किया था. बलूच लीडर मीर यार बलोच ने कहा,बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है और दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए. भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील करते हुए कहा. तुम मारोगे, लेकिन हम निकलेंगे, क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं, आओ हमारा साथ दो. –
- इजरायल ने किया भारत का समर्थन
इजरायल के रक्षा मंत्रालय के डीजी आमिर बराम ने भारत के रक्षा सचिव राजेश सिंह से की फोन पर बात की. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए डीजी आमिर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन है. इससे पहले भी पहलगाम नरसंहार के बाद इजरायल ने पाकिस्तान की निंदा की थी और पीएम नेतन्याहू ने भारत के साथ प्रतिबद्धता जताई थी.
- यूपीएससी चेयरमैन बने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने संभाला यूपीएससी के चेयरमैन का पद. 2022 में हुए थे रक्षा सचिव के पद से रिटायर. इससे पहले अजय कुमाक रक्षा सचिव (उत्पादन) के पद पर भी रह चुके हैं. केरल कैडर के आईएएस अजय कुमार को आईटी एक्सपर्ट ब्यूरोक्रेट के तौर पर जाना जाता था. अजय कुमार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में अहम भूमिका निभाई है. आईआईटी से पास आउट, अजय कुमार ने एआई और ड्रोन टेक्नोलॉजी को रक्षा क्षेत्र में लाने के लिए काम किया. साथ ही अग्निवीर योजना और ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कॉरपोरेटाइजेशन कराने में मदद की थी.
- पुतिन ने थल सेना प्रमुख को हटाया
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सेना में चौंकाने वाला फेरबदल हुआ है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की थल सेना के प्रमुख जनरल ओलेग सल्युकोव को उनके पद से हटा दिया है. सल्युकोव 2014 से रूस के ग्राउंड फोर्स के कमांडर इन चीफ थे और अब उन्हें रूसी सुरक्षा परिषद में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.जनरल सल्युकोव को आधुनिक हथियारों और रणनीतिक सुधारों के लिए जाना जाता है, लेकिन 2024 में यूक्रेन द्वारा कुर्स्क क्षेत्र में किए गए अचानक हमले ने रूस की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे.
- नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर से खारिज
भारत के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को एक और झटका लगा. लंदन में उसकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी गई है. नीरव मोदी छह साल से यूके की जेल में बंद है. नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है, जो पंजाब नेशनल बैंक से 6498.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए सीबीआई के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में ट्रायल के लिए वांछित है. यूके की कोर्ट ने 10वीं बार बेल रद्द की है.