Breaking News Conflict Reports

30 नक्सलियों का एनकाउंटर,1 करोड़ का इनामी ढेर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में बड़ी मुठभेड़ हुई है. अबूझमाड़ के जंगलों में तकरीबन 30 हथियारबंद नक्सलियों को ढेर किया गया है. मारे गए नक्सलियों में बड़ा नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी शामिल है. वहीं एक सुरक्षाकर्मी भी एनकाउंटर के दौरान शहीद हुआ है.  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने एनकाउंटर में 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

अबूझमाड़ के जंगलों में घेरे गए नक्सली

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन के तहत छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है. बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर जिले में नक्सलियों की मीटिंग की खुफिया जानकारी मिली. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था. तलाशी के दौरान फायरिंग शुरु हो गई. सुरक्षाबलों और नक्सलियों दोनों तरफ से भारी फायरिंग शुरु हुई.

1 करोड़ का इनामी नक्सली नेता ढेर

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मीटिंग में शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी मौजूद था, जिसकी तलाश देशभर की कई एजेंसियां कर रहीं थीं. बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के दौरान डीआरजी की टीम ने बसव राज को भी मार गिराया है. 

छत्तीसगढ़ में 21 अप्रैल से शुरु हुआ विशेष अभियान

सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम के मुताबिक 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिनों के अभियान के दौरान तकरीबन 31 नक्सलियों के शव मिले हैं. 31 में से 28 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. इस अभियान के दौरान नक्सली ठिकानों से हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया है और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया है, जो हथियार और आईईडी बनाती थीं. 21 दिनों के अभियान के तहत अभियान के दौरान 450 आईईडी और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण, 12,000 किलोग्राम अन्य सामग्री और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *