कनाडा में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कैफे में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया है. फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा के खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. आतंकी हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्टवांटेड लिस्ट में दर्ज आतंकी है. कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह ही कनाडा के सरे शहर में कैप्स कैफे के नाम से रेस्टोरेंट खोला था, जिसकी तस्वीरें उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
कनाडा का सरे वही शहर है जहां साल 2023 में गुरुद्वारे के पास खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोलियों से मारकर हत्या की गई थी.
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग का वीडियो आया
कनाडा के सरे शहर में उस वक्त चीखपुकार मच गई, जब कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट कैप्स कैफे में अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो पर गौर किया जाए तो हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और इसके बाद 10 से 12 राउंड फायर किए. गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. लड्डी एक खालिस्तानी आतंकी है और भारत का मोस्टवांटेड है. हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि आतंकी लड्डी कपिल शर्मा के पुराने बयान से नाराज था और उसने धमकी दी थी.
मौके पर पहुंची कनाडाई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु की है. फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स ने भी सबूत इकट्ठा किया है. लेकिन इस घटना के बाद कनाडा के लोगों में खौफ है. कनाडाई एजेंसी ये पता कर रही है कि ये कपिल शर्मा को धमकाने के लिए किया गया था, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है.
कपिल शर्मा ने ओटीटी पर लॉन्च किया है द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना एक कैफे खोला था. ये कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में व्यस्त हैं, जिसके कारण कनाडा में शुरु किए गए कैफे की सॉफ्टलॉन्चिंग में कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे.
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने दो दिन पहले ही कैफे का एक वीडियो शेयर कर लोगों को थैंक्यू कहा था. अब कपिल के इसी कैफे पर कनाडा के एक आतंकी ने फायरिंग की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
कनाडा की धरती पर पनप रहे खालिस्तानी आतंकी, एक्शन लेंगे मार्क कार्नी
जून के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंचे थे. पीएम मोदी के दौरे के फौरन बाद कनाडाई एजेंसी ने ये बात स्वीकार की थी कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने और योजना बनाने के लिए कनाडा की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएसआईएस की रिपोर्ट में कहा गया कि कनाडा भारत विरोधी तत्वों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.
भारत सालों से ट्रूडो सरकार को आगाह करता रहा है कि वहां खालिस्तानी आतंकवादियों के अड्डा बन हुआ है, लेकिन कनाडा के पूर्व पीएम ने आंखें बंद की थीं, लेकिन ट्रूडो की रुखसती के बाद नए पीएम मार्क कार्नी से ये उम्मीद की जा रही है कि वो खालिस्तानी आतंकियों पर एक्शन लेंगे.