By Nalini Tewari
ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार देश के एनएसए अजीत डोवल ने हुंकार भरी है. ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का दिमाग, यानी अजीत डोवल ने कहा है कि इस ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एनएसए ने चैलेंज करते हुए कहा, मुझे एक तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत के नुकसान की फर्जी खबरों को विदेश प्रोपेगेंडा बताया है.
भारत के नुकसान की एक फोटो दिखा दीजिए, सिर्फ विदेशी प्रोपेगेंडा: अजीत डोवल
आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में शामिल हुए एनएसए डोवल ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की है. पाकिस्तान को मात देने के बाद ये पहला मौका था जब एनएसए ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की. डोवल ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं. मुझे एक तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो. भारत को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
23 मिनट का ऑपरेशन, सैटेलाइट तस्वीरों से सच दिखा:अजीत डोवल
अजीत डोवल ने कहा, “यह पूरा ऑपरेशन 23 मिनट का था. मुझे एक तस्वीर दिखा दीजिए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो. यहां तक कि एक गिलास भी नहीं टूटा. विदेशी मीडिया ने कई चीजें कहीं. उन्होंने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर कई बातें कहीं. लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद पाकिस्तान के 13 एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें देखें. सब साफ हो जाएगा.”
हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व, स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया:डोवल
अजीत डोवल ने कार्यक्रम में कहा, “टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण होता है. हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. हमने सीमापार नौ पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था. इनमें सीमावर्ती इलाके में एक भी ठिकाना नहीं था. हमारे सभी निशाने सटीक रहे. हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.”
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को पहुंचा बड़ा नुकसान
22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला किया था. हथियारबंद आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा था. 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान में बसे आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया था. ये ऑपरेशन 6-7 मई की रात को अंजाम दिया गया. बाद में आतंकियों के मददगार पाकिस्तान ने चीन-तुर्किए के साथ मिलकर भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की थी. पाकिस्तान के इस हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 2 के तहत पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य बेस को ध्वस्त कर दिया था.