मोहम्मद यूनुस के हाथों से निकलने की कगार पर है बांग्लादेश. पाकिस्तान और चीन से संबंध गांठने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अराजकता और अपराध ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं. बेहद ही शर्मनाक है, कि ढाका में हिंदू कारोबारी की हत्या के बाद हमलावरों ने शव पर डांस किया. इस वीभत्स घटना का वीडियो वायरल है. इस हत्याकांड के बाद हिंदुओं में आक्रोश है. लोग सड़कों पर उतर गए हैं, लोगों का आरोप है कि अंतरिम सरकार हिंदुओं को सुरक्षा देने में नाकाम है.
बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की हत्या, शव के पास आरोपियों ने किया डांस
बांग्लादेश की हत्या की एक घटना का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है, कि हमलावरों ने हिंदू कारोबारी लालचंद सोहाग को कंक्रीट के स्लैब से जमकर पीटा. हमलावर व्यापारी को तब तक पीटते रहे, जब तक उनकी मौत नहीं हुई. हमलावर उसके शव पर नाचते हुए दिखाई दिए. ये घटना मिटफोर्ड अस्पताल के सामने हुई, जहां दिनदहाड़े उस पर हमला किया गया. आरोप है कि हमलावर जबरन वसूली करने वाले लोग थे. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के 4 कार्यकर्ता हत्या में शामिल, पार्टी से निष्कासित
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोहाग की कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक लाल चंद खुद भी बीएनपी का पूर्व कार्यकर्ता रह चुका था. खुद भी बीएनपी का पूर्व कार्यकर्ता था. हालांकि पार्टी ने सफाई देेते हुए कहा कि उसने लिंचिंग के 4 आरोपियों को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
किसी को नहीं छोड़ेंगे, चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी के हों:गृह मामलों के सलाहकार
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि “9 जुलाई को मिटफोर्ड अस्पताल के पास लाल चंद उर्फ सोहाग की नृशंस हत्या के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव-पूर्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया. हत्या बेहद दुखद और बर्बर है, सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार का मानना है कि अपराधी अपराधी होते हैं. किसी भी अपराधी को उसकी राजनीतिक संबद्धता की परवाह किए बिना बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी अपराधी को शरण नहीं मिलेगी.”
बांग्लादेश में बढ़ा हिंदुओं पर अत्याचार
पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ क्राइम बढ़ा है. हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले साल 4 अगस्त, 2024 से जुलाई में 2442 घटनाएं अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुईं. इनमें हत्या, महिलाओं से बदसलूकी, मंदिरों में तोड़फोड़ आदि शामिल है. भारत ने कई बार मोहम्मद यूनुस और उनके सलाहकारों के सामने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मामला उठाया है.