By Nalini Tewari
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम को लेकर भरी हुंकार. सत्र के शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को सराहते हुए कहा, कि पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर से भारत का सामर्थ्य देखा. साथ ही पीएम मोदी ने देश की एकजुटता की भी तारीफ करते हुए कहा, कि पहलगाम नरसंहार के बाद जिस तरह से पूरा देश, सभी विपक्षी दल एकजुट रहे, उसने मिसाल कायम की.
100% सफल रहा ऑपरेशन सिंदूर, मेड इन इंडिया हथियारों का दुनिया में आकर्षण: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मानसून सत्र को जीत का जश्न बताया, कहा, “पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 100% हासिल किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया.”
पीएम मोदी ने कहा, “मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है. इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूँ, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है.”
पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार ने झकझोर दिया, दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम नरसंहार को क्रूर अत्याचार बताते हुए कहा, “पहलगाम में हुए नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दलगत स्वार्थों को दरकिनार करते हुए, देशहित में, हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक बेहद सफल अभियान चलायाय मैं उन सभी सांसदों, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है.”
एकता का संदेश दें दल, इससे सैन्य शक्ति को ताकत मिलेगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पराक्रम का बखान करते हुए सांसदों और विभिन्न दलों से एकता का संदेश देने का आग्रह किया. कहा, “जब सदन इस विजयोत्सव को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दौरान उस भावना को प्रकट करेगा, तो भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा. देश को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में जो काम हो रहा है, उसे भी बल मिलेगा. मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा.”
नक्सलवाद समाप्त करने का संकल्प, बम, बंदूक और पिस्तौल के सामने संविधान जीत रहा है:पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का शिकार रहा है. देश आजाद हुआ हम तब से इस समस्या को झेल रहे हैं. आज नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ रहा है. माओवाद को जड़ से उखाड़ने के संकल्प के साथ देश के सुरक्षाबल नए आत्मविश्वास से तेज गति से सफलता की ओर कदम रख रहे हैं. मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में सैकड़ों जिले नक्सल की चपेट से निकल कर आज मुक्ति की सांस ले रहे हैं. हमें गर्व है कि बम, बंदूक और पिस्तौल के सामने हमारे देश का संविधान जीत रहा है. हम ‘लाल गलियारे’ ‘हरित विकास क्षेत्रों’ में बदल रहे हैं.”
पीएम मोदी के ब्रिटेन-मालदीव यात्रा पर कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ब्रिटेन और मालदीव के प्रस्तावित दौरों पर वार किया है. जयराम रमेश ने निशाना साधते हुए कहा, “48 घंटे बाद यह सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री एक और विदेशी दौरे पर निकल पड़ेंगे. मणिपुर की जनता के पास निराश होने की एक और वजह होगी.”