अमेरिका के तलवे चाट रहे पाकिस्तान के फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर चीन की चौखट पर पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पुरस्कार दिलाने का वादा करने वाले मुनीर को चीन की जबर्दस्त नाराजगी झेलनी पड़ी है. असीम मुनीर मुसकुराते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वांग यी ने असीम मुनीर को खूब झिड़का है. वहीं चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मुनीर को कैप उतरवा दी गई.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार असीम मुनीर अपने सदाबहार देश चीन से मिलने पहुंचे थे, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर चीन नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वांग यी ने मुनीर की जमकर बेइज्जती की है.
वांग यी बोले, चीनी नागरिक सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
बीजिंग में जब असीम मुनीर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान उनके सामने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा उठाया.
द्विपक्षीय बैठक में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जनरल असीम मुनीर से साफ-साफ कहा है कि- “बार-बार हमारे नागरिकों पर हमले हो रहे हैं, और पाकिस्तान सिर्फ भरोसा देता है. ये अब नहीं चलेगा.”
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के हुए कई आतंकवादी हमलों में कई चीनी नागरिक मारे गए हैं. ये चीनी नागरिक सीपीईसी और दूसरी परियोजनाओं के इंजीनियर्स और मजदूर हैं, जिन्हें बार-बार टारगेट किया जा रहा है. पिछले साल अक्टूबर महीने में कराची हवाई अड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले बम विस्फोट में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.
मुनीर ने दी दोस्ती की दुहाई, सुरक्षा का किया वादा
मुनीर ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि ‘पाकिस्तान और चीन का भाईचारा चट्टान की तरह मजबूत है. जनरल असीम मुनीर ने वांग यी को भरोसा दिया कि पाकिस्तानी सेना चीनी नागरिकों, संस्थानों और प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा के लिए विशेष यूनिट तैनात करेगी.
बताया जा रहा है कि चीन, पाकिस्तान के इस भरोसे से खुश नहीं हैं. चीन चाहता है कि उसकी खुद की सिक्योरिटी पाकिस्तान में जाकर सुरक्षा दे. लेकिन इस्लामाबाद के लिए इससे ज्यादा शर्मिंदगी की बात कोई नहीं होगी कि चीन की सेना या सेना से जुड़ी सिक्योरिटी एजेंसी पाकिस्तान नें पहुंचकर सिक्योरिटी दे
चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कैप में नहीं दिखे मुनीर
चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात से पहले मुनीर की टोपी ही उतरवा दी गई. जनरल मुनीर ने जब विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की तो उनके सिर पर टोपी थी, लेकिन इसके बाद जब वह उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात करने पहुंचे तो जो तस्वीरें आई हैं, उसमें मुनीर के सिर पर टोपी नहीं थी.
बताया जा रहा है कि चीन ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मुनीर की इस टोपी को उतरवाया था. वहीं इस मुलाकात से पहले मुनीर जब गार्ड ऑफ ऑनर लेने के लिए पहुंचे थे तब भी उनके सिर पर टोपी थी, लेकिन उप राष्ट्रपति हान के साथ तस्वीर से पहले कैप में नहीं थे.
मुनीर की चीन यात्रा से पहले शहबाज से माहौल बनाया था
मुनीर के बीजिंग यात्रा से पहले पीएम शहबाज शरीफ ने एक हाईलेवल बैठक बुलाई थी. इस्लामाबाद में हुई इस हाईलेवल बैठक के बाद शहबाज शरीफ ने सोशल साइट पर लिखा था कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा पाकिस्तान के लिए प्राथमिकता है.
दरअसल हाईलेवल मीटिंग का मकसद यही था कि पाकिस्तान, चीन को दिखा सके कि वो चीनी लोगों की कितनी फिक्र करते हैं. एक तरह से ये बैठक पाकिस्तान के लिए फेस सेविंग की तरह थी कि जब असीम मुनीर बीजिंग जाएं तो बताया जा सके कि पाकिस्तान चीनी नागरिकों के लिए बहुत कुछ कर रहा है. लेकिन शहबाज शरीफ की ये फील्डिंग काम नहीं आई, चीन ने तो टोपी पहनाने वाले असीम मुनीर की ही टोपी उतरवा डाली.