Breaking News Indian-Subcontinent

भारत-मालदीव में हेलीकॉप्टर-डोर्नियर जेट समझौता बढ़ा, मुइज्जु चित

इंडिया आउट का नारा देकर हेलीकॉप्टर और डोर्नियर समझौते को निलंबित करने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, भारत की कूटनीति के आगे नतमस्तक हो चुके हैं. मुइज्जु की गुहार पर भारत ने 

मालदीव के साथ हेलीकॉप्टर और डोर्नियर समझौते को आगे बढ़ा दिया है. 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने माले में हेलीकॉप्टर और डोर्नियर जेट के संचालन समझौते के नवीनीकरण की जानकारी दी है. विक्रम मिसरी ने ये जानकारी ऐसे समय में साझा की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव में मौजूद हैं और उन्हें मालदीव ने स्वतंत्रता दिवस का मुख्य अतिथि बनाया है.

भारतीय सेना के तीन विमान मालदीव में संचालित किए जा रहे: विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि “मालदीव में फिलहाल भारत के हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान परिचालन में हैं.” 

साल 2023 में मोहम्मद मुइज्जु ने सत्ता में आने के बाद हेलीकॉप्टर और विमान का संचालन निलंबित किया था और भारतीय सेना के प्रशिक्षित कर्मियों को मालदीव से बाहर जाने की डेडलाइन दे दी थी. जिसके बाद भारत और मालदीव के बीच संबंध तल्खी वाले हो गए थे, क्योंकि मुइज्जु की झुकाव चीन की ओर था. लेकिन समय के साथ-साथ भारत ने जिस तरह से मालदीव की आर्थिक मदद की है, उससे मुइज्जू को भी अहसास हुआ की भारत से पंगा लेकर उन्होंने गलती की.

विक्रम मिसरी के मुताबिक, “राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत सरकार से भारतीय सेना के विमानों को फिर से शुरू करने की गुहार लगाई.”

भारतीय वर्दीधारी सैनिकों की जगह सैन्य कंपनी के कर्मचारी तैनात: विक्रम मिसरी

पीएम मोदी के मालदीव के दौरे से पहले मुइज्जू सरकार ने हेलीकॉप्टर और विमान संचालन समझौते के नवीनीकरण के सवाल पर जवाब नहीं दिया था.

अब विक्रम मिसरी ने बताया कि, “मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना के तीन विमान मालदीव में हैं- एक हेलीकॉप्टर और दो डोर्नियर विमान.”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान संचालित किए जा रहे हैं. हेलीकॉप्टर और विमान संचालित करने के लिए मालदीव में तैनात भारतीय वर्दीधारी सैनिकों की जगह एक भारतीय सैन्य कंपनी के कर्मियों को तैनात किया गया है.”

मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर पीएम मोदी का बहुत बड़ा बैनर

मालदीव की राजधानी माले में बना रक्षा मंत्रालय की इमारत की सोशल मीडिया पर चर्चा है. इस बिल्डिंग पर पीएम मोदी की बहुत बड़ी तस्वीर लगाई गई है. ये इमारत हाल ही में बनी है और भारत ने इस इमारत को बनाने में तकनीकी सहायता दी. इसमें सौर पैनल और कमांड सेंटर हैं. मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का होना भारत-मालदीव संबंधों की मजबूती और आपसी सम्मान का प्रतीक है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.