अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ टैरिफ और जुर्माना लगाए जाने पर रूस भड़क गया है. रूस-भारत डेड इकोनॉमी वाले डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर रूस ने डेड हैंड वाली धमकी दी गई है. पुतिन के सहयोगी मेदवेदेव ने कहा है कि ट्रंप को अपनी पसंदीदा ‘द वॉकिंग डेड’ जैसी फिल्में याद करनी चाहिए. साथ ही उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है.
आपको बता दें कि डेड हैंड सोवियत के समय की एक ऐसी स्वचालित प्रणाली है, जो शीत युद्ध के समय बनाई गई थी, जिसमें अगर कोई सोवियत पर अटैक करता था तो उस पर परमाणु अटैक कर दिया जाता था. माना जा रहा है कि पुतिन के सहयोगी दिमित्री ने अमेरिका को सांकेतिक तौर पर न्यूक्लियर वॉर की धमकी दे दी है.
पुतिन के सहयोगी ने दी अमेरिका को डेड हैंड वाली धमकी
रूस के सहयोगी देशों पर अमेरिकी टैरिफ लादे जाने पर जुबानी जंग तेज हो गई है. ट्रंप के रूस-भारत की मरी अर्थव्यवस्था वाले बयान पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका को लपेट लिया है.
दिमित्री ने रूस की शीत युद्ध के युग वाली परमाणु रणनीति का जिक्र करते हुए अपने टेलीग्राम चैनल में लिखा, “जहां तक भारत और रूस की ‘डेड इकोनॉमी’ और ‘खतरनाक क्षेत्र में दाखिल होने’ का सवाल है, तो ट्रंप को अपनी पसंदीदा ‘द वॉकिंग डेड’ जैसी जॉम्बी फिल्में याद करनी चाहिए. ट्रंप को ये भी याद रखना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है.”
ट्रंप ने कहा क्या था, जिसपर रूस ने दी न्यूक्लियर वाली चेतावनी
रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त न कर पाने में नाकाम अमेरिकी राष्ट्रपति बेचैन हो गए हैं. ट्रंप अब रूस के सहयोगियों जैसे भारत, चीन और ब्राजील को परेशान करने में लग गए हैं. वो दूसरी बात है कि ट्रंप की धमकी का असर कुछ हो नहीं रहा.
ट्रंप ने रूस को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की. भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने रूस पर हमला बोला था.
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की घोषणा करते हुए दिमित्री मेदवेदेव पर निशाना साधा था. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, “रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं, उनसे कहो कि वे अपनी बातों पर ध्यान दें, वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.”
इजरायल या ईरान नहीं है रूस: दिमित्री
ट्रंप ने रूस को युद्ध समाप्ति के लिए 50 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. इस अल्टीमेटम को घटाकर 10-12 दिन कर दिया गया. जिसके बाद दिमित्री ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा था, ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं. हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है.
दिमित्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- “ट्रंप, रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं: 50 दिन या 10… उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए:
1. रूस इजरायल या ईरान नहीं है.
2. हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है. रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि उनके अपने देश के साथ. स्लीपी जो (बाइडेन) वाली राह पर मत जाओ!”
जल्द पता चलेगा, ट्रंप, जो बाइडेन नहीं: लिंडसे ग्राहम
दिमित्री के बयान पर डोनाल्ड ट्रंप के करीबी अमेरिकी सीनेटर ने रूस पर पलटवार किया है. लिंडसे ग्राहम ने कहा, रूस में उन लोगों के लिए जो मानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच खूनी संघर्ष को खत्म करने के लिए गंभीर नहीं हैं. आप और आपके ग्राहक जल्द ही गलतफहमी में पड़ जाएंगे. आपको जल्द ही यह भी पता चल जाएगा कि जो बाइडेन अब राष्ट्रपति नहीं रहे. शांति वार्ता की मेज पर आएं.