Breaking News Russia-Ukraine War

क्या आ गई यूरोप की शामत, यूक्रेन लड़ेगा मरते दम तक

रूस और यूक्रेन में एक बार फिर से जंग बढ़ती दिख रही है. कीव में रूस की ओर से किए गए ताजा हमले में यूरोपीय यूनियन (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल भवन को भारी नुकसान हुआ है तो इन हमलों के जवाब में यूक्रेन ने रूस के एक जंगी जहाज पर हमले का दावा किया है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने मिसाइल कैरियर पर किए गए अटैक की ड्रोन फुटेज जारी किया है. 

ईयू की इमारत पर अटैक, यूक्रेन ने बनाया रूस के जंगी जहाज को निशाना

बुधवार से रूस ने अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले तेज कर दिए हैं. यूूक्रेन और यूरोपीय देशों ने दावा किया कि कीव में 600 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागे गए. इस हमले में ईयू का दफ्तर भी क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन स्टाफ सुरक्षित है. 

इस हमले के बाद यूक्रेन ने अजोव सागर में रूस के एक जंगी जहाज पर अटैक का दावा किया है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने मिसाइल कैरियर (युद्धपोत) पर हुए हमले की ड्रोन फुटेज भी जारी की है, जिसमें ड्रोन तेजी से युद्धपोत की ओर बढ़ता है, और विस्फोटक दागता है. 

हालांकि यूक्रेन के दावे पर रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 

रूस ने कीव में ईयू डेलिगेशन बिल्डिंग पर किया अटैक

कीव को निशाना बनाकर किए गए रूसी हमले में यूरोपीय यूनियन के डेलिगेशन की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. माना जा रहा है कि जिस तरह से ईयू के देश यूक्रेन की सुरक्षा के लिए रूस के खिलाफ हैं, इससे रूस भड़का हुआ है. रूस ने अपना संदेश देने के लिए ईयू से जुड़ी इमारत पर हमला किया.

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर हमले में किए हैं, जिनमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 घायल हुए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि रूसी हमले में यूक्रेन में यूरोपीय संघ के मिशन की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. 

ईयू ने रूसी राजदूत तो ब्रुसेल्स में तलब किया

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा, कि कीव में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल भवन को हुए नुकसान के बाद, रूसी राजदूत को ब्रुसेल्स तलब किया गया है.

वहीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बताया, कि दो रूसी मिसाइलें यूरोपीय संघ कार्यालय से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर गिरीं. सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ. उर्सुला ने कहा, 19वां प्रतिबंध पैकेज तैयार किया जा रहा है और यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए जब्त रूसी संपत्तियों का उपयोग करने पर काम चल रहा है.

ईयू चीफ ने की हमले की निंदा, यूक्रेन के प्रति जताई प्रतिबद्धता

हमले के बाद ईयू चीफ एंटोनियो कोस्टा ने हमले की निंदा की और यूक्रेन के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. 

एंटोनियो कोस्टा ने एक्स पर लिखा, “रूस जंग खत्म करने का विकल्प नहीं चुन रहा है, बल्कि नए हमले कर रहा है. कीव में रातोरात दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, रिहायशी इलाके, ऑफिस सेंटर्स को नुकसान पहुंचा है. इनमें वह इमारत भी शामिल है जहां यूक्रेन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल स्थित है. अब यह जरूरी है कि दुनिया मजबूती से जवाब दे. रूस को यह युद्ध रोकना होगा जो उसने शुरू किया था और जारी है.”  

रूस के लिए शांति का मतलब आतंक और बर्बरता: इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस के ताजा हमलों पर नाराजगी जाहिर की है. मैक्रों ने एक्स पोस्ट में लिखा, “यूक्रेन पर एक ही रात में 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए गए, यही रूस की शांति की का मतलब है आतंक और बर्बरता. बच्चों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. रिहायशी इलाकों और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर को जानबूझकर निशाना बनाया गया. ईयू के प्रतिनिधिमंडल और ब्रिटिश काउंसिल के कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया गया. फ्रांस इन मूर्खतापूर्ण और क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *