भारत का पड़ोसी देश नेपाल लगातार दूसरे दिन विद्रोह की आग में झुलस रहा है. सोशल मीडिया के बैन से शुरु हुआ जेन ज़ी का विद्रोह प्रधानमंत्री के पी शर्मा के इस्तीफे की मांग पर अड़ चुका है. प्रदर्शनकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ सिर्फ उन्हें चाहिए तो पीएम ओली का इस्तीफा, उससे कम कुछ नहीं.
आलम ये है कि नेपाल के राष्ट्रपति के निजी आवास पर जेन जी (जनरेशन जेड) का कब्जा है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के घर पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया. नेपाल के विदेश मंत्री के घर को फूंक दिया गया, कानून मंत्री का भी घर जला दिया गया. जेन ज़ी के विद्रोह के आगे ओली सरकार ने झुकते हुए फेसबुक, इंस्टा, समेत कई सोशल मीडिया को शुरु कर दिया है बावजूद इसके प्रदर्शन रुक नहीं रहा, प्रदर्शनकारी थम नहीं रहे.
नेपाल के आर्मी चीफ ने भी प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देने की सलाह दे दी है. कहा है कि उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
पीएम ओली का इस्तीफा मांगें जेन ज़ी, कुछ सुनने को तैयार नहीं
काठमांडू में कर्फ्यू के बावजूद हजारों की संख्या में सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतर गए. सोमवार को हुई गोलीबारी और 20 से ज्यादा मौतों के बावजूद इन प्रदर्शनकारियों में कोई डर कोई भय नजर नहीं आ रहा था.
सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी गई है, कई अहम स्थानों पर तोड़फोड़ जारी है. काठमांडू, पोखरा समते कई शहरों में कर्फ्यू है. प्रदर्शनकारियों में सोमवार को हुई फायरिंग का भी गुस्सा है. सभी एक सुर में होर्डिंग और बैनर लेकर मांग कर रहे हैं कि पीएम ओली इस्तीफा दें.
लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच ओली सरकार के मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरु कर दिया है. नेपाल के गृह मंत्री, स्वास्थ्य, कृषि और विदेश मंत्री समेत नेपाली कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने पद छोड़ा है. उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.
गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक, विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर तोड़-फोड़ और आगजनी हुई है. प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़ते हुए मंत्रियों के घर पहुंच गए. मंत्रियों को हेलीकॉप्टर या फिर एंबुलेंस में छिपा कर सुरक्षित जगह ले जाया गया है.
सरकारी और प्राइवेट किसी संपत्ति को प्रदर्शनकारी नहीं बख्श रहे
प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के मुख्यालय को भी फूंक दिया है, जबकि नेपाली कांग्रेस के सभी मंत्री, सरकार को इस्तीफा सौंप चुके हैं. गुस्साए लोगों ने झापा जिले के बिराटमोड़ में कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय को आग लगा दी है. इसके अलावा कई सरकारी दफ्तरों को फूंक दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के हिल्टन होटल में भी आग लगा दी है. हिंसा पर कोई काबू नहीं हैं. हर आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन सब फेल नजर आ रहा है.
हिंसा को देखते हुए काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.
काठमांडू छोड़ सकते के पी ओली
प्रचंड प्रदर्शन के बीच पीएम ओली जल्द काठमांडू छोड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम ओली ने शाम को आपात बैठक बुलाई. वहीं कहा जा रहा है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए पीएम ओली जल्द नेपाल से बाहर ले जाने की खबर है. कहा जा रहा है कि इलाज के नाम पर ओली को दुबई ले जाया जा सकता है.
नेपाल के आर्मी चीफ ने दी इस्तीफा देने की सलाह
नेपाल के आर्मी चीफ का मानना है कि प्रदर्शन तभी शांत होगी जब पीएम ओली इस्तीफा देंगे. जनरल अशोक राज सिगडेल ने कहा है कि नेपाल की शांति बहाली और संपत्तियों को नुकसान से बचाने के लिए पीएम ओली को पद छोड़ देना चाहिए. कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख ने पीएम ओली को सलाह दी है.
माना जा रहा है कि अगर पीएम इस्तीफा दे देते हैं तो सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें सुरक्षित जगह पर भेज दिया जाएगा.