सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखे हुए है. सोमवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की 209 कोबरा बटालियन और पुलिस ने हजारीबाग जिले में एक करोड़ के इनामी सहित कुल तीन टॉप माओवादियों को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद को पूरा तरह सफाया कर दिया गया है. गृह मंत्री ने जल्द ही पूरे देश से नक्सलवाद के सफाए की उम्मीद जताई है. क्योंकि गृह मंत्रालय ने मार्च 2026 तक पूरे देश को माओवादियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है. (https://x.com/AmitShah/status/1967518194354258214)
एक करोड़ के इनामी सोहदेव सौरन सहित कुल तीन नक्सली ढेर
सीआरपीएफ के मुताबिक, सोमवार के एनकाउंटर में 209 बटालियन ने पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग जिले के पंतीतेरी जंगलों में सुबह 4.30 बजे सोहदेव सौरन नाम के एक नक्सली को ढेर किया, जिस पर एक करोड़ का इनाम था. सहदेव, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. एनकाउंटर में सहदेव के साथ ही 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेमबरम और 10 लाख के इनाम वाला विरसेन गंझू भी ढेर किए गए. मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ को मौके से तीन (03) एके-47 राइफल भी बरामद हुई. (https://x.com/ANI/status/1967453506455085284)
एनकाउंटर में कोबरा कमांडो या फिर किसी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की सघन सर्च की.
पिछले 09 महीनों में नक्सलियों के डेढ़ दर्जन ठिकाने ध्वस्त
पिछले 09 महीनों में 209 बटालियन ने झारखंड में डेढ़ दर्जन नक्सली ठिकानों का भंडाफोड़ कर करीब 20 खूंखार नक्सलियों का सफाया किया है. साथ ही करीब साढ़े तीन सौ (345) किलो बारूद भी जब्त किया है जिसे सुरक्षाकर्मियों को हताहत करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
सीआरपीएफ के मुताबिक, इस वर्ष (2025) अब तक 209 कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोलेट एक्शन)ने जिन 20 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर किया है, उनमें दो (02) सेंट्रल कमेटी मेंबर हैं, चार जोनल कमेटी सदस्य है और तीन (03) एरिया कमेटी सदस्य हैं.
सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन जुटी है नक्सलियों के सफाए में
साथ ही इस कोबरा यूनिट ने तीन (03) टॉप नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी पाई है, जिससे नक्सली रैंक में जबरदस्त खौफ है. जनवरी से लेकर 15 सितंबर तक यूनिट ने 18 नक्सली ठिकानों को तबाह करने के साथ ही 39 बंकर बर्बाद किए तो 32 ऑटोमेटिक हथियारों को जब्त किया है. इस दौरान कोबरा कमांडो ने 345 किलो एक्सप्लोसिव, 88 डेटोनेटर, 2500 लाइव एम्युनिशन और बड़ी मात्रा में युद्धक-सामग्री नक्सलियों के ठिकानों से जब्त की है.