गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने का प्लान तैयार कर लिया गया है. पिछले 23 महीने से हमास के चंगुल में फंसे बंधकों को छुड़ाने पर सहमति जताई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, है कि एक बंधक के बदले में इजरायल 15 फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा.
ट्रंप और नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजा युद्ध समाप्ति के लिये एक व्यापक शांति-प्रस्ताव की घोषणा की. ट्रंप और नेतन्याहू ने कहा, 72 घंटे में हमास बंधकों को छोड़े, नहीं तो प्रचंड हमला सहने के लिए तैयार रहे.
गाजा में युद्ध रोकने के लिए ट्रंप ने की शांति प्रस्ताव की घोषणा
ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाली एक योजना की घोषणा की है. इस योजना का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा, “इजरायली पीएम ने इस योजना में अपनी सहमति जता दी है. ट्रंप ने विश्वास जताते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि ये समझौता हमास और अन्य पक्षों को स्वीकार हो जाएगा और अगर इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे लड़ाई तुरंत खत्म हो जाएगी.”
हमास के जवाब का इंतजार, नहीं माना तो अमेरिका संग इजरायल करेगा गाजा में अटैक
ट्रंप और नेतन्याहू ने कहा कि “प्रस्ताव पर इजरायल सहमत है और अब हमास के निर्णय का इंतजार है. यदि हमास इसे स्वीकार कर लेता है तो सभी शेष बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा करने का प्रावधान है, अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इजरायल उस पर हमला करेगा और इसमें उसका साथ अमेरिका देगा. ट्रंप ने कहा कि अगर हमास मान लेता है तो इजरायली सेना धीरे-धीरे गाजा से पीछे हट जाएगी.”
हमास को हमारे सभी बंधकों को छोड़ना होगा: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा, “हमास को हमारे सभी बंधकों छोड़ना होगा. नहीं तो अमेरिका उनकी सैन्य क्षमताओं को कमजोर करेगा और उसके राजनीतिक शासन को समाप्त किया जाएगा. साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि गाजा फिर कभी इजरायल के लिये खतरा न बने. नेतन्याहू बोले, अगर हमास योजना स्वीकार कर लेता है तो पहला कदम प्रत्यक्ष वापसी होगा और 72 घंटों के अंदर सभी बंधकों की रिहाई संभव हो सकेगी.”
ट्रंप के गाजा पीस प्लान में है क्या, प्वाइंट में समझें
- 72 घंटों के भीतर, सभी 48 बंधकों, जीवित और मृत, को वापस किया जाएगा.
- स्थायी युद्धविराम लागू होगा, इजरायली सेना धीरे-धीरे गाजा से हटेगी.
- बंधकों के बदले 250 आजीवन कारावास वाले फिलिस्तीनी कैदी और 2,000 अन्य बंदियों की रिहाई.
- गाजा में हमास के बिना नई सरकार, जिसमें फिलिस्तीनी अथॉरिटी, अरब और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि होंगे.
- गाजा में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी, जिसमें बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, बेकरी का पुनर्वास और मलबा हटाना शामिल है.
- किसी को भी गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, और जो लोग जाना चाहते हैं वे वापस लौटने के लिए स्वतंत्र होंगे.
- नई सुरक्षा फोर्स जिसमें फिलिस्तीनी, अरब और मुस्लिम देशों के सैनिक होंगे.
- हमास को निहत्था करना और भारी हथियार और सुरंगों को नष्ट करना.
- हिंसा छोड़ने वाले हमास के आतंकियों को माफ किया जाएगा.
- यदि हमास प्रस्ताव में देरी करता है या उसे अस्वीकार करता है, तो भी आईएसएफ नियंत्रण वाले आतंक-मुक्त क्षेत्रों में पुनर्विकास जारी रहेगा.
- फिलिस्तीनियों और इजरायलियों के बीच सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर-धार्मिक संवाद प्रक्रिया स्थापित की जाएगी.
व्हाइट हाउस की 20 सूत्रीय योजना, ट्रंप और टोनी ब्लेयर की भूमिका
व्हाइट हाउस ने अपनी 20-सूत्रीय योजना जारी की है, जिसमें एक अस्थायी शासी बोर्ड का विवरण दिया गया है. इसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे और जिसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे. ट्रंप के ने बताया कि इस योजना के तहत इस बदलाव की निगरानी के लिए शांति बोर्ड (पीस ऑफ बोर्ड) नामक एक अंतरराष्ट्रीय निकाय की स्थापना की जाएगी. गाजा के लिए एक नया शासी प्राधिकरण बनाया जाएगा, जिसमें फिलिस्तीनी और दुनिया भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे.
7 अक्टूबर 2023 के हमास अटैक से जारी है गाजा में संघर्ष
7 अक्टूबर 2023 का दिन इजरायल के लिए इतिहास के बुरे दिन में से एक था. हमास के आतंकियों ने जल, थल और नभ तीनों जगह से इजरायल में चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल पर अटैक कर दिया. हमले में 1 हजार से ज्यादा इजरायली समेत कई दूसरे देशों के नागरिक मारे गए थे. तो वहीं हमास ने 250 से ज्यादा इजरायलियों को बंधक बना लिया था. कई बंधकों को हमास ने मार दिया, जबकि कई बंधकों को पहले चरण के सीजफायर के बाद छोड़ा गया था. अभी हमास के पास तकरीबन 48 इजरायली बंधक हैं, जिनमें अधिकतर की मौत हो चुकी है. इजरायली एजेंसियों का मानना है कि 15-20 बंधक जीवित हो सकते हैं.
वहीं हमास के खिलाफ इजरायली सेना के एक्शन में गाजा का बुरा हाल हो गया है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा पूरी तरह से उजाड़ हो चुका है. माना जा रहा है कि अगर हमास बंधकों के बदले फिलिस्तीनियों को छुड़ाने पर मान जाता है, और अमेरिका का पीस प्लान स्वीकार कर लेता है तो गाजा में शांति लौट सकती है.