Breaking News Classified Weapons

भारत ने जारी किया बड़ा NOTAM, चीन-अमेरिका के कान खड़े

बंगाल की खाड़ी में लंबी दूरी की मिसाइल का टेस्ट करने जा रहा है भारत. ऐहतियातन भारत ने बंगाल की खाड़ी में 3550 किमी का नो फ्लाई जोन घोषित किया है. ये टेस्ट अगले सप्ताह है. इस टेस्ट को लेकर दुनियाभर में उत्सुकता है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में भारत ने इस मिसाइल की रेंज 1140 किलोमीटर से बढ़ाकर 3550 कर दी है.

15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच कभी भी होने वाले इस परीक्षण को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अग्नि सीरीज़ के मिसाइल का परीक्षण है.  भारत की ओर से बंगाल की खाड़ी में नोटिस टू एयरमेन (नोटम) का ऐलान किया गया है.

वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि चीन और अमेरिका की इस परीक्षण पर खास नजर है और दोनों देशों के जासूसी जहाज हिंद महासागर में मौजूद हैं.

बंगाल की खाड़ी पर भारत ने जारी किया नोटम

भारत ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘डेंजर जोन’ (खतरे का क्षेत्र) घोषित करते हुए नया नोटम और मैरिटाइम सिक्‍योरिटी नोटिफिकेशन जारी किया है. गौर करने की बात ये है कि पिछले तीन दिनों में भारत ने इस मिसाइल की रेंज को तीन बार बढ़ा दिया है. 6 अक्टूबर को नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करते हुए इस परीक्षण के लिए नो फ्लाइंग जोन की रेंज 1480 किलोमीटर रखी गई थी. लेकिन अगले दिन इसकी रेंज 2520 किलोमीटर कर दी गई. फिर महज 22 घंटे बाद इसकी रेंज 3550 किलोमीटर कर दी गई.

आपको बता दें कि यह क्षेत्र लगभग 3550 किलोमीटर तक फैला है और परीक्षण की संभावित विंडो 15 से 17 अक्टूबर 2025 के बीच निर्धारित की गई है. माना जा रहा है कि भारत जल्द ही किसी लंबी दूरी की सामरिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है. 

25 सितंबर को भारत ने किया था अग्नि प्राइम का टेस्ट

25 सितंबर को डीआरडीओ और एसएफसी कमान ने 2000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-प्राइम का टेस्ट किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि ये परीक्षण भी अग्नि सीरीज की मिसाइल का हो सकता है. अग्नि मिसाइल की कई रेंज हैं और सबसे ज्यादा रेंज की 5000 किलोमीटर की है.

हिंद महासागर में चीन-अमेरिका के जासूसी जहाज

भारत की मिसाइल टेस्ट की चेतावनी के बीच ऐसी खबरें आई हैं कि अमेरिका और चीन के जासूसी जहाजों ने हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया है. चीनी जासूसी जहाज युआन वांग 5 मलेशिया के पोर्ट क्लैंग में हिंद महासागर की ओर रवाना हुआ है तो अमेरिकी जासूसी जहाज ओशन टाइटन भी भारत के पश्चिमी तट पर सक्रिय है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.