पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़े तनाव के बीच टीटीपी चीफ मौलाना नूर वली महसूद ने पाकिस्तान की जमीन से जारी किया है अपना वीडियो. पाकिस्तानी सेना की हालत खस्ता करने वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नूर वली महसूद ने भारत का जिक्र करते हुए इस्लामाबाद पर प्रोपेगेंडा फैलाने पर निशाना साधा है.
नूर वली ने अपने वीडियो में कहा,कि जंग के दौरान विरोधियों पर आरोप लगाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है, वो कभी भारत पर हमले का ठीकरा फोड़ता है तो कभी अफगानिस्तान पर.
नूर वली महसूद वही शख्स है, जिसे मारने के लिए पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी. नूर वली बोला, मैं जिंदा हूं और अफगानिस्तान में नहीं पाकिस्तान में हूं.
पाकिस्तान पर भड़का टीटीपी चीफ, भारत पर क्या बोला
पिछले सप्ताह जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत में थे, उस वक्त पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने काबुल में एयर स्ट्राइक की थी. ये एयर स्ट्राइक टीटीपी चीफ के लैंडक्रूजर गाड़ी और उसके ठिकानों पर की गई थी. पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी चीफ मौलाना नूर वली महसूद को मारने का दावा किया था और भारत पर अफगानिस्तान के इस्तेमाल के बेबुनियाद आरोप लगाए थे.
पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा पर महसूद ने ब्रेक लगा दिया है. खुद वीडियो जारी करके कहा है कि वो सुरक्षित है और जीवित है,
नूर वली महसूद ने अपने नए वीडियो में भारत का भी जिक्र किया और पाकिस्तान पर लताड़ लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान की ये पुरानी आदत है कि जब वो जंग हारता है तो भारत पर आरोप मढ़ देता है.
खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद है टीटीपी चीफ
नूर वली महसूद ने 8 मिनट के अपने वीडियो में खुद बताया है कि वो इस वक्त पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की गैरतमंद जमीन पर मौजूद है. नूर वली ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अपने लड़ाकों को संबोधित किया है.
वीडियो में नूर वली ने कहा है कि, “मैं अफगानिस्तान में नहीं, बल्कि खैबर एजेंसी में हूं. पाकिस्तान के दावे झूठे हैं. मैं अपने लड़ाकों से कहता हूं कि जिहाद जारी रखो, पाकिस्तान की झूठी सेना के प्रपंच में मत पड़ो.”
पीछे पाक सेना की चौकियों को विडियो में साफ देखा जा सकता है, जिस पर उंगली उठाते हुए महसूद ने कहा, “यही पाकिस्तान का झूठ है. हम उनके बीच में हैं और वो हमें रोक नहीं पा रहे.”
शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए बेबुनियाद आरोप, खुद टीटीपी चीफ ने बताया सच
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा था कि अफगान तालिबान भारत के शह पर पाकिस्तान पर हमले कर रहा है. शहबाज ने कहा कि तालिबान ने ये हमले तब किए जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत में थे.इससे पता चलता है कि ये कहां से हो रहा था।’
शरीफ से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी कह चुके हैं कि अफगान तालिबान के उनके देश पर हमलों के पीछे भारत का हाथ है.
टीटीपी चीफ ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान हारने पर ऐसे ही भारत और अफगानिस्तान का नाम लेकर झूठ का पुलिंदा खड़ा करता है.
जब अफगानिस्तान में नहीं टीटीपी चीफ तो अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक क्यों
पाकिस्तान दुनिया को ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो आतंकवाद पीड़ित है. बार-बार ये दावा करता है कि अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को शरण मिली हुई है. जबकि अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने सबूतों के साथ दुनिया को बताया है कि आतंकवादी खुद पाकिस्तान के ही पाले हुए हैं और पाकिस्तानी बॉर्डर पर रहते हैं.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने जानबूझकर यह सोशल मीडिया पर ये झूठा दावा फैलाया था कि नूर वली महसूद को मार दिया गया है. इसका मकसद था एफएटीएफ और पश्चिमी देशों को यह दिखाना कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. लेकिन महसूद ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.