पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भयंकर तनाव है. सीजफायर खत्म होते ही पाकिस्तानी वायुसेना एयरस्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटर्स समेत 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 07 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं.
अपने क्रिकेटर्स की मौत से भड़के अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय टी 20 सीरीज, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था, उस सीरीज से हटने का फैसला किया है. यह सीरीज नवंबर के आखिर में खेली जानी थी.
शुक्रवार को 48 घंटे का सीजफायर खत्म होने के बाद पाकिस्तानी लड़़ाकू विमाने ने अफगानिस्तान के रिहायशी इलाके पर बम गिराए. एयरस्ट्राइक से चीखपुकार मच गई. ये एयर स्ट्राइक डूरंड लाइन के पास पक्तिका प्रांत में हुई है. उरगुन जिले में हुई इस एयरस्ट्राइक में अफगानी क्रिकेटर कबीर, सिबगातुल्ला और हारून सहित आठ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है तीनों क्रिकेटर्स पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे. घर लौटने के बाद उरगुन जिले में एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ.
पाकिस्तान संग कोई क्रिकेट नहीं, देश पर हमला बर्दाश्त नहीं: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक्शन में है. घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में भाग न लेने का फैसला किया है. यह त्रिकोणीय टी20 सीरीज अगले महीने नवंबर में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जानी तय थी.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर करके लिखा, “अल्लाह, शहीदों को जन्नत में ऊंचा दर्जा दे, घायलों को जल्द ठीक हो जाएं करे और परिवारों को इस कठिन समय में सब्र और ताकत दें.”
अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेटर राशिद, पाकिस्तान पर भड़के
अफगानिस्तानी टीम के सबसे सबसे बड़े क्रिकेटर राशिद खान ने पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक को अमानवीय बताया है. राशिद खान ने कहा, “नागरिकों और युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने का फैसला एकदम सही है. हमारी राष्ट्रीय गरिमा हमेशा सबसे पहले होनी चाहिए.”
राशिद खान ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जानें गंवाने की घटना से बेहद दुखी हूं. यह एक त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जानें गईं. जो वर्ल्ड लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे.रिहायशी इलाकों पर निशाना बनाना पूरी तरह अनैतिक और बर्बर है, ये अन्यायपूर्ण, अवैध और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए.”